धर्मेंद्र के पैर पर बैठी गिलहरी ने उतरने से किया इंकार, लुटाया इतना प्यार कि धरम पाजी भी बोले हमें इनसे सीखना चाहिए
धर्मेंद्र के पैर पर बैठी गिलहरी ने उतरने से किया इंकार, लुटाया इतना प्यार कि धरम पाजी भी बोले हमें इनसे सीखना चाहिएफिल्म इंडस्ट्री के हीमैन धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक गिलहरी उनके पैर पर चलती नजर आ रही है. आप देखेंगे कि वो गिलहरी धरम पाजी के पैर से उतरने का नाम ही नहीं ले रही थी. जूते की तरफ चलकर गई लेकिन फिर वहीं ठहर गई. ऐसा लग रहा था जैसे कि उसने ठान ही लिया था उनके साथ ही रहेगी. गिलहरी की ये जिद देख एक शख्स बीच में आता है और उसे धर्मेंद्र के पैर से हटाने के लिए हाथ से पकड़ कर साइड करता है.ये वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, लव यू ऑल और इसके साथ कई दिल वाले इमोजी बनाए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. एक ने कमेंट किया, चरण स्पर्श पाजी, ये गिलहरी आपके साथ खेलना चाहती है. आजकल आप बहुत बिजी हैं. ये आपसे खेलने का टाइम मांग रही है. देखिए सब आपको कितना प्यार करते हैं. इस धरती पर ऐसा कोई नहीं जो आपको नहीं चाहता. इस वीडियो पर धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी एक किसिंग इमोजी बनाने के साथ साथ एक इविल आई भी लगाई ताकि उनके पापा को किसी की नजर ना लगे.View this post on InstagramA post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)धर्मेंद्र ने की तारीफ तो रो पड़ीं जन्नतबता दें कि धर्मेंद्र हाल में छोटे पर्दे के शो लाफ्टर शेफ में नजर आए थे. इस शो में अली गोनी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जन्नत जुबैर, कृष्णा अभिषेक हर एक कंटेस्टेंट ने उनके लिए खाना बनाया. जन्नत के हाथ का खाना चखकर जब उन्होंने तारीफ की तो जन्नत इतनी इमोशनल हुईं की रो पड़ी थीं.