तमंचा लेकर तनिष्क के शोरूम में घुसी लुटेरों की टीम 7, बिहार में 8 करोड़ के गहने कर दिये साफ

तमंचा लेकर तनिष्क के शोरूम में घुसी लुटेरों की टीम 7, बिहार में 8 करोड़ के गहने कर दिये साफबिहार के भोजपुर में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में आज सुबह बदमाशों ने करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया. सुबह 10 बजे 7 बदमाशों ने अचानक से शोरूम में धावा बोला. बदमाशों को देखते ही वहां मौजूद लोग और सेल्समैन डर गए. बदमाश शोरूम में मौजूद लोगों को बंदूक से डारते हुए एक कोने पर लेकर चले गए. साथ ही शोरूम के सुरक्षकर्मी से उनके हथियार भी छीन लिए और सुरक्षकर्मी को घुटनों के बल बैठा दिया. उसके बाद लूटपाट को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने लगभग 8 से 10 करोड़ के गहनों की चोरी की है. बदमाशों के फरार होने के बाद तुरंत पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी गई.पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. जांच के लिए शोरूम को सील कर दिया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान कर रही है. बताया जा रहा है कि एकदम से 7 बदमाश शोरूम में घुस गए. उन्हें वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. बदमाशों ने सुरक्षकर्मियों पर बंदूक तान चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में वहां रखे सोना-चांदी के गहने लूटकर ले गए. यहां तक की सुरक्षाकर्मियों को दिए गए हथियार भी ये बदमाश अपने साथ ले गए.