स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

विद्या को यूट्यूब पर देखने का सिलसिला तूफानी रफ्तार से जारी, मां-बाप के सपनों को पूरा करने वाली बेटी की है कहानी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

विद्या को यूट्यूब पर देखने का सिलसिला तूफानी रफ्तार से जारी, मां-बाप के सपनों को पूरा करने वाली बेटी की है कहानीVidyha Full Movie on YouTube: भोजपुरी मूवीज देखने के शौकीन हैं तो आम्रपाली दुबे के नाम से अनजान नहीं होंगे. भोजपुरी फिल्मों की ये हिट एक्ट्रेस इन दिनों यूट्यूब पर छाई हुई है. इसकी वजह है आम्रपाली दुबे की एक फिल्म जो इस प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए थोड़ा वक्त बीच चुका है. लेकिन यूट्यूब पर ये ऑफिशियली नौ दिन पहले ही रिलीज हुई है और नौ दिन में ही आम्रपाली दुबे की आंधी से यूट्यूब दहल रहा है. आम्रपाली दुबे की इस मूवी का नाम है विद्या. जो जमकर हिट्स बटोर रही है.विद्या मूवी में आम्रपाली दुबे ही लीड रोल में है. इसके अलावा फिल्म में आप गोपाल चव्हाण, संतोष पहलवान, प्रिया दीक्षित, सुजीत सार्थक, प्रत्यक्षा तिवारी, रिदिता तिवारी को भी देख सकते हैं. इस मूवी को डायरेक्ट किया है भोजपुरी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर इस्तियाक शेख बंटीकथा ने और डायलॉग्स लिखे हैं अरविंद तिवारी ने. विद्या के रिलीज होने के बाद से दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेताब रहे हैं. और, जैसे ही ये फिल्म यूट्यूब पर आई इसे देखने में फैन्स ने देर नहीं लगाई. जिस वजह से सिर्फ छह ही दिन में फिल्म को एक करोड़ 15 मिलियन (1.50 करोड़) से ज्यादा हिट्स मिल चुके हैं.इस फिल्म की कहानी आम भोजपुरी फिल्मों से एकदम अलग है. फिल्म में आप एक ऐसी लड़की का संघर्ष देख सकते हैं जिसे उसके माता पिता बहुत गरीबी में रह कर भी पढ़ाते लिखाते हैं. ताकि, बेटी कुछ बन सके. बेटी भी जी तोड़ मेहनत कर के माता पिता का सपना साकार करती है. इस बीच बहुत से संघर्षों का भी सामना करना पड़ता है. इस रोल में आम्रपाली दुबे ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है. यही वजह है कि फिल्म को जम कर दर्शकों का प्यार मिल रहा है.

ट्यूब पर ये ऑफिशियली छह दिन पहले ही रिलीज हुई है. और छह दिन में ही आम्रपाली दुबे की आंधी से यू ट्यूब दहल रहा है. आम्रपाली दुबे की इस मूवी का नाम है विद्या. जो जम कर हिट्स बटोर रही है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button