बिलासपुर के कंपनी गार्डन में अव्यवस्था का अंबर , पर्याप्त मात्रा में नहीं है रोशनी ,सुरक्षा व्यवस्था भी कमजोर…
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के कंपनी गार्डन (विवेकानंद उद्यान) में इन दिनों अव्यवस्था का अंबर देखने को मिल रहा है। गार्डन में घूमने और स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ पर्याप्त मात्रा में रोशनी नहीं रहती है.जिससे लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। गार्डन में कहीँ पर भी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई नहीं देती जिससे गार्डन में घुमने आने वालों को अपनी सुरक्षा की चिंता लगी रहती है l
शहर के बीच मौजूद कंपनी गार्डन में भारी गंदगी और अव्यवस्था मिली है। यहां नियमित मेन्टेन्स नहीं होने के कारण गार्डन के सभी लाइट बंद पड़े है. और सुरक्षा व्यवस्था भी ठप है। यहाँ बच्चो के जहां झूले लगे हैं वहां भी अव्यवस्था की स्थिति है। इसके चलते उन्हें चोट लगने का अंदेशा है। लंबे समय तक उद्यानों का रखरखाव सहीं ढंग से नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति हो गई है। गार्डन के अंदर पहले फौव्वारा लगाने के लिए खोदा गया गड्ढा और टंकी भी वैसे ही पड़े हैं।
आपको बता दे कंपनी गार्डन को शहर का सबसे पुराना गार्डन कहा जाता है. लेकिन स्थानीय प्रसाशन को यहाँ की असुविधाओ का ध्यान नहीं है। प्रसाशन को इस ओर ध्यान देते हुए पर्याप्त मात्रा में लाइटें लगाना चाहिए व सुरक्षा हेतु पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने चाहिए व नियमित रूप से यहाँ पुलिस पेट्रोलिंग की जानी चाहिए l