शेयर बाजार में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 22,700 के नीचे फिसला
शेयर बाजार में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 22,700 के नीचे फिसलाभारतीय शेयर बाजार में बीते कई दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज खत्म हो गया. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी 12 अप्रैल को शेयर बाजार के दोंने बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले.सेंसेक्स 148.51 अंक (0.20%) की गिरावट के साथ 74,889.64 पर और निफ्टी 76.40 अंक (0.34%) की गिरावट के साथ 22,677.40 के लेवल पर खुला. इसके बाद भी शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी रहा.जिसकी वजह से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 324.12 अंक गिरकर 74, 714.03 अंक पर, और निफ्टी 96.6 अंक फिसलकर 22,657.20 अंक पर रहा.बता दें कि ईद-उल-फितर के अवसर पर बृहस्पतिवार को शेयर मार्केट, करेंसी मार्केट, कमोडिटी मार्केट बंद थे.इससे पहले बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 354.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 75,038.15 अंक पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 111.05 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,753.80 अंक के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था.