स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

इस एक्टर ने दी 180 फ्लॉप फिल्में, 33 फिल्म लगातर हुईं फ्लॉप, श्रीदेवी से हुई शादी, बाद में बना सबसे बड़ा स्टार…पहचाना क्या?

इस एक्टर ने दी 180 फ्लॉप फिल्में, 33 फिल्म लगातर हुईं फ्लॉप, श्रीदेवी से हुई शादी, बाद में बना सबसे बड़ा स्टार…पहचाना क्या?सिनेमा की दुनिया में स्टार बनना सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निर्भर नहीं करता है, बल्कि ये फैन फॉलोइंग से भी मापा जाता है. यही वजह है कि लगातार फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद कुछ एक्टर्स अब भी बड़े स्टार्स की कैटगरी में गिने जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक स्टार की बात कर रहे हैं. वे कभी सुपरस्टार कहे जाते थे. उन्होंने अपने करियर में 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिनमें से 33 लगातार फ्लाप रहीं. बावजूद इसके उनका जबरदस्त फैन बेस उन्हें स्टार की गिनती में लाकर खड़ा करता है.180 फिल्में फ्लॉप80-90 के दशक के ये सुपरस्टार हैं मिथुन चक्रवर्ती. मिथुन के 40 साल से अधिक के करियर में उन्होंने 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं. अपने करियर के दौरान लगभग 300 फिल्मों में उन्होंने काम किया. लीड रोल में उनकी आखिरी सोलो हिट थी 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘चंडाल’. इसके बाद वह गुरु और गोलमाल 3 जैसी कुछ फिल्मों में साइड रोल में दिखे, जो सफल रही. इन्हें छोड़ 1998 के बाद उनकी सभी फिल्में असफल रहीं.मिथुन के बाद दूसरा कौन?फ्लॉप फिल्म देने के इस रिकॉर्ड में मिथुन के आस-पास दूसरा कोई सितारा नहीं. अन्य एक्टर्स की बात करें तो गोविंदा के करियर में 76 फ्लॉप फिल्में हैं, जबकि अक्षय कुमार के पास 60 हैं. अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, सनी देओल और संजय दत्त 50 से अधिक फ्लॉप फिल्में देने वाले एक्टिव एक्टर्स हैं.मिथुन चक्रवर्ती ने लगातार 33 फ्लॉप फिल्में दीं1998 में चंडाल की रिलीज के बाद, मिथुन चक्रवर्ती का खराब फॉर्म शुरू हो गया. अगले नौ सालों में उन्होंने 33 फिल्मों में अभिनय किया और सभी बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. इसमें हिटलर, यमराज, गंगा की कसम, बिल्ला नंबर 786, अग्निपुत्र, चालबाज, एलान और चिंगारी शामिल हैं. दरअसल, इन 33 फिल्मों में से किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया. आखिरकार मणिरत्नम की गुरु के रूप में मिथुन के हाथ एक हिट फिल्म लगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आर माधवन लीड रोल में थे.

फोटो में दिख रहे इस लड़के ने 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिनमें से 33 लगातार फ्लॉप रहीं. इनकी शादी श्रीदेवी से भी हुई थी, क्या आप इन्हें पहचान पाए?
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button