स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

दूरदर्शन पर क्रिकेट मैच के बीच आता था ये विज्ञापन, देखते ही दूर हो जाती थी मैच की सारी टेंशन

दूरदर्शन पर क्रिकेट मैच के बीच आता था ये विज्ञापन, देखते ही दूर हो जाती थी मैच की सारी टेंशनDoordarshan Old Advertisement Video: जिन लोगों का जन्म 1990 के दशक में हुआ था, उन्होंने कई ऐसी चीजें देखी हैं जो शायद ही अब किसी को देखने को मिले. फिर चाहे वो छत पर जाकर एंटीना ठीक करना हो या फिर दूरदर्शन पर किसी टीवी सीरियल के लिए हफ्ते भर का इंतजार… ये सब सोचकर लोगों को अपना बचपन फिर से याद आ जाता है. सीरियल्स के अलावा उस दौर के विज्ञापन भी काफी दिलचस्प होते थे, जिन्हें लोग खूब पसंद भी करते थे. ऐसे ही एक ऐड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखते ही लोग अपने बचपन के दिनों में वापस लौट गए.View this post on InstagramA post shared by 90’s Flashback (@90s_flashbac)क्रिकेट मैच के बीच ऐडदरअसल ये ऐड रिफ्रेशमेंट के लिए खाए जाने वाले पोलो का है, जिसमें क्रिकेट मैच को दिखाया गया है. इस मिंट की गोली के बीच में छेद होता है. 90 के दशक में ये काफी फेमस थी और इसका विज्ञापन भी काफी दिलचस्प था. विज्ञापन में दिखाया गया है कि बाउंड्री के बाहर खड़ा कैमरामैन मैच देखकर बोर हो रहा होता है, जिसके बाद वो पोलो के बीच बने छेद से मैच को देखता है तो अचानक बैट्समैन के बैट पर भी एक छेद हो जाता है. इसके बाद बॉल आती है और वो सीधे इस बैट के होल में घुस जाती है.मजेदार तरीके से लगता है सिक्सरटीवी ऐड में आगे देखा जा सकता है कि बैट्समैन बॉल को बैट पर चिपका देख खुश हो जाता है और बाउंड्री की तरफ भागने लगता है, उसके पीछे तमाम फील्डर दौड़ते हैं. बैट्समैन किसी तरह सबसे बचकर बाउंड्री लाइन तक पहुंच जाता है और फिर बैट पर लगी बॉल को ब्राउंड्री लाइन के पार रख देता है. इसके बाद अंपायर सिक्स का इशारा करता है. इस मजेदार पल को एंजॉय करने के बाद कैमरामैन हाथ में रखे पोलो को खा लेता है और यहीं विज्ञापन खत्म हो जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पुराने ऐड वीडियो ने उन तमाम लोगों को खुश कर दिया है, जिन्होंने अपना बचपन दूरदर्शन देखते हुए बिताया है. लोग इस वीडियो को देखकर खुश हो रहे हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं.

ये ऐड रिफ्रेशमेंट के लिए खाए जाने वाले पोलो का है, जिसमें क्रिकेट मैच को दिखाया गया है. इस मिंट की गोली के बीच में छेद होता है. 90 के दशक में ये काफी फेमस थी और इसका विज्ञापन भी काफी दिलचस्प था.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button