प्राण की गोद में ये दिख रहा बच्चा निभा चुका है अमिताभ से लेकर राजेश खन्ना तक के बचपन का रोल, अब टीवी पर देख पहचानना होगा मुश्किल
प्राण की गोद में ये दिख रहा बच्चा निभा चुका है अमिताभ से लेकर राजेश खन्ना तक के बचपन का रोल, अब टीवी पर देख पहचानना होगा मुश्किलहमने अक्सर सुना है कि कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े होकर वो पहचान नहीं बना पाते हैं जिसके बारे में उन्होंने सोचा होता है. बचपन में अपनी क्यूटनेस से लोगों के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं. ऐसे ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जिन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. बचपन में वो तकरीबन हर फिल्म का हिस्सा होता था. मगर अब आप उन्हें देख लेंगे तो पहचान पाना एकदम मुश्किल हो जाएगा. प्राण की गोद में ये वही क्यूट सा बच्चा है जो अब टीवी का स्टार बन चुका है. उन्होंने नारद बनकर लोगों को इंप्रेस किया.मास्टर राजू को पहचान पाना हुआ मुश्किलये फोटो गुलजार की फिल्म परिचय की है. जिसमें प्राण और जया बच्चन नजर आए थे. प्राण की गोद में ये क्यूट का बच्चा मास्टर राजू है. जिनसे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. मास्टर राजू का असली नाम फहीम अजानी है मगर उन्हें इस नाम से बहुत कम लोग जानते हैं. फहीम की अगर आप आज की फोटो देख लेंगे तो चौंक जाएंगे.View this post on InstagramA post shared by BombayBasanti (@bombaybasanti)फिल्मों में नहीं चला सिक्कामास्टर राजू ने जब बड़े होकर फिल्मों में काम किया तो वो फेल हो गए. वो सलमान खान के साथ बागी में नजर आए थे. मगर उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जिसके वो हकदार थे. फिल्मों में बात नहीं बनी तो फहीम ने टीवी का रुख किया. उन्होंने माइथोलॉजिकल शो में नारद का किरदार निभाया. जिसके बाद से वो छा गए थे.