राजस्थान की ये लड़की बनी नई सोशल मीडिया सेंसेशन, खूबसूरती के दीवाने हुए लोग, वायरल Video में देखें क्यों हो रही ट्रेंड
राजस्थान की ये लड़की बनी नई सोशल मीडिया सेंसेशन, खूबसूरती के दीवाने हुए लोग, वायरल Video में देखें क्यों हो रही ट्रेंडराजस्थान की एक युवा लड़की का एक व्लॉगर के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद से वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. बिना मेकअप के पारंपरिक पोशाक पहने ज्योति, व्लॉगर से बातचीत करते समय अपनी हंसी नहीं रोक सकीं. उन्होंने अपना सिर घूंघट से ढका हुआ था, बिंदी, झुमके और चूड़ियां पहनी थीं, जब सोशल मीडिया यूजर ने ज्योति की आश्चर्यजनक सुंदरता, पारंपरिक आकर्षण और सादगी की तारीफ की, जिसके बाद से ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.व्लॉगर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह पहली बार था जब किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड किया था. कई यूजर्स ने कहा, “वह वास्तव में सुंदर है,” जबकि बाकियों ने उसकी खूबसूरत आँखों की तारीफ की.देखें Video:View this post on InstagramA post shared by Nk Choudhary (@nemu_.__)ज्योति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गए हैं, जो उन्हें भारतीय सुंदरता के प्रतीक के रूप में पेश करते हैं. स्थानीय रिपोर्टों से पता चलता है कि विदेशी पर्यटकों को उनके साथ सेल्फी लेने के लिए रुकते देखा गया है, जिससे वो लोगों के बीच और भी ज्यादा पॉवुलर होती जा रही हैं.Cuteness Overloaded? Real Beauty without makeup ☺️❤️ pic.twitter.com/LwPkIIdkjl— Arya (@WhyyArya) December 29, 2024ये Video भी देखें: