Quick Feed
इस पहाड़ी जनजाति का सरकार पर से उठा भरोसा, जानें इसके पीछे की वजह
इस पहाड़ी जनजाति का सरकार पर से उठा भरोसा, जानें इसके पीछे की वजहChhattisgarh Korwa Hill Tribe: कोरबा जिला के घने जंगलों वाले पहाड़ में आज भी पहाड़ी करती है. कोरवा जनजाति के आदिवासी अब तक समाज की मुख्य धारा से दूर हैं. इनकी आबादी अब मात्र 44 हजार से कुछ अधिक रह गई है. इनका अस्तित्व भी अब खतरे में हैं. हालांकि प्रशासन के प्रयासों के बाद 5 साल पहले दो परिवार पहाड़ से नीचे उतार आए और मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित हुए. लेकिन, प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल पाया है.
Chhattisgarh Korwa Hill Tribe: कोरबा जिला के घने जंगलों वाले पहाड़ में आज भी पहाड़ी करती है. कोरवा जनजाति के आदिवासी अब तक समाज की मुख्य धारा से दूर हैं. इनकी आबादी अब मात्र 44 हजार से कुछ अधिक रह गई है. इनका अस्तित्व भी अब खतरे में हैं. हालांकि प्रशासन के प्रयासों के बाद 5 साल पहले दो परिवार पहाड़ से नीचे उतार आए और मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित हुए. लेकिन, प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल पाया है.