स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

16 साल पहले ऐसी दिखती थीं बालिका वधू की आनंदी, अविका गौर का वीडियो देख फैंस को नहीं हुआ यकीन, बोले- क्यूट स्माइल अब….

16 साल पहले ऐसी दिखती थीं बालिका वधू की आनंदी, अविका गौर का वीडियो देख फैंस को नहीं हुआ यकीन, बोले- क्यूट स्माइल अब….टीवी सीरियल्स से कलाकार घर-घर में फेमस हो जाते हैं. कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपने पहले सीरियल से ही खास पहचान मिल गई थी. उन्होंने उसके बाद कितने ही सीरियल क्यों ना कर लिए हो लेकिन उन्हें अभी भी लोग पहले ही सीरियल के नाम से जानते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस है. जिसने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और उसी नाम से आज भी जानी जाती हैं. हम बात कर रहे हैं बालिका वधू की आनंदी की. अविका गौर ने आनंदी का किरदार निभाया था. अविका ने जब आनंदी का किरदार निभाया उस समय वो 10-11 साल की थीं. इतनी छोटी सी उम्र में ही उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था.सबकी प्यारी छोटी आनंदी बालिका वधू सीरियल 2008 में शुरू हुआ था. शो में अविका ने अपनी मासूमियत से ही सभी को अपना दीवाना बना लिया था. वो घर-घर में आनंदी के नाम से पहचानी जाने लगी थी और आज भी लोग उन्हें आनंदी ही बुलाते हैं.View this post on InstagramA post shared by ????????Avika soul???????? (@avikaxsmit)अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं. ऐसे ही एक अवॉर्ड फंक्शन की अविका की वीडियो वायरल हो रही है.View this post on InstagramA post shared by Avika Gor (@avikagor)सालों पहले ऐसी दिखती थीं अविकावायरल वीडियो में अविका रेड सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. लंबे बाल और ज्वैलरी में अविका बहुत प्यारी लग रही हैं. फैंस अविका के वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- क्यूट स्माइल अविका गौर. लाल दुपट्टे में बहुत प्यारी लग रही हो.वर्कफ़्रंट वर्कफ्रंट की बात करें तो अविका ने बालिका वधू के बाद ससुराल सिमर का में भी काम किया था.  अब अविका फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. वो बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 1920: हॉरर ऑफ द हार्ट से कदम रखा था, इसके अलावा उन्होंने कई साउथ की फिल्मों में काम किया है.The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

टीवी सीरियल्स से कलाकार घर-घर में फेमस हो जाते हैं. कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपने पहले सीरियल से ही खास पहचान मिल गई थी. उन्होंने उसके बाद कितने ही सीरियल क्यों ना कर लिए हो लेकिन उन्हें अभी भी लोग पहले ही सीरियल के नाम से जानते हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button