Quick Feed

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का आपके शहर का है ये शुभ मुहूर्त, दिल्ली, नोएडा और जयपुर वाले जान लें खरीदारी का सही समय

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का आपके शहर का है ये शुभ मुहूर्त, दिल्ली, नोएडा और जयपुर वाले जान लें खरीदारी का सही समयAkshaya Tritiya 2024 Date : वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अति शुभ मानी जाती है. इस दिन अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya) मनाई जाती है. अक्षय तृतीया को कहीं कही आखा तीज भी कहा जाता है. इस वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को पड़ रही है. 10 मई को पूरे भारत में अक्षय तृतीया या आखा तीज मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया की तिथि को अति शुभ माना जाता है और इस दिन धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ स्वर्ण खरीदने (buying gold) का शुभ कार्य किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन शुभ कार्यों से कभी क्षय नहीं होने वाला पुण्य प्राप्त होता है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया की तिथि, समय और  कौन से शहर में किस समय है शुभ मुहूर्त (Shubh muhurat).अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई शुभ योग, इस दिन हो रहा है मंगलकारी सुकर्मा योग का निर्माण, जानें होगा कितना शुभPhoto Credit: image credit: istockइस वर्ष अक्षय तृतीया की तिथि और समय | Akshaya Tritiya 2024 Dateइस वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 11 मई को 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगी.  अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया की पूजा का समय सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है.विभिन्न शहरों में अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त | Akshaya Tritiya 2024 MuhuratAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Delhi :  नई दिल्ली – सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Mumbai :  मुंबई-  सुबह 6 बजकर 6 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Pune :  पुणे – सुबह 6 बजकर 3 मिनट से दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Jaipur :  जयपुर- सुबह 5 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Chennai :  चेन्नई-सुबह 5 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Hyderabad :  हैदराबाद-सुबह 5 बजकर 46  मिनट से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Gurugram :  गुरुग्राम-सुबह 5 बजकर 34 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Chandigarh :  चंडीगढ़-सुबह 5 बजकर 31 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Kolkata :  कोलकाता-सुबह 5 बजकर 59 मिनट से दोपहर 11 बजकर 33 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Bengaluru :  बेंगलुरू-सुबह 5 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 16 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Ahmedabad  :  अहमदाबाद-सुबह 6 बजकर 1 मिनट से दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तकAuspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya in Noida :  नोएडा-सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तकअक्षय तृतीया का महत्व | Importance of Akshaya Tritiyaअक्षय का अर्थ है कभी क्षय या समाप्त नहीं होना. हिंदू धर्म में इस तिथि को इतना शुभ माना गया है कि इस दिन किए गए धार्मिक कायरे का पुण्य अक्षय यानी समाप्त नहीं होने वाला होता है. इस दिन लोग पूजा पाठ, नदी स्नान, दान और मूल्यवान धातु खरीदते हैं और कभी न क्षय होने वाले पुण्य की प्राप्ति करते हैं. यह पर्व जैन धर्म में भी मनाया जाता है.(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Akshaya Tritiya 2024 Date Shubh Muhurat : अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का फल हो जाएगा दोगुना जब अपने शहर का शुभ मुहूर्त जानकर करेंगे खरीदारी.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button