स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

जेमी लीवर का हीरामंडी देखने के बाद ऐसा हुआ हाल, खूब बनाया संजय लीला भंसाली की भांजी का मजाक

जेमी लीवर का हीरामंडी देखने के बाद ऐसा हुआ हाल, खूब बनाया संजय लीला भंसाली की भांजी का मजाकजॉनी लीवर की बेटी जेमी लिवर अपने पापा की तरह ही शानदार कॉमेडी करती हैं. जेमी लीवर कॉमेडी के साथ बेहतरीन एक्टिंग भी करती हैं. हाल ही में वो फिल्म क्रैक में विद्युत जामवाल के साथ नजर आईं थीं. जेमी लीवर एक्टिंग में तो माहिर हैं हीं साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस को खूब एंटरटेन करती रहती हैं. किसी भी ट्रेडिंग चीज पर वो वीडियो बनाने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई है. जिसे देखने के बाद उनपर हीरामंडी का इफेक्ट हो गया है. उन्होंने हीरामंडी के डायलॉग पर एक बेहतरीन वीडियो बनाया है.हीरामंडी में शर्मिन सहगल को बहुत ट्रोल किया जा रहा है. शर्मिन सहगल वेब सीरीज के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी हैं. उनका एक डायलॉग बहुत वायरल हो रहा है ‘एक बार देख लीजिए.’ इसी पर जेमी लीवर ने एक मजेदार वीडियो बना दिया है. जेमी वीडियो में अलग-अलग तरीके से बोलती नजर नजर आ रही हैं. वो कहती हैं, ‘एक बार चाय पी लीजिए, दीवाना बना दीजिए. उसके बाद वो फूल लेकर आती हैं और कहती हैं एक बार सूंघ लीजिए, परवाना बना दीजिए. ऐसे ही खाने की चीज लाकर कहती हैं एक बार खा लीजिए, मोटा बना दीजिए’. जेमी का ये वीडियो देखकर लोग खूब हंस रहे हैं.’View this post on InstagramA post shared by Jamie Lever (@its_jamielever)जेमी का ये वीडियो देखकर लोग बहुत सारे कमेंट कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को लाखों लाइक भी मिल चुके हैं. एक ने लिखा- ओएमजी बैंग ऑन. दूसरे ने  लिखा- तुमने अपने होठ ऐसे कैसे बनाए, एकदम परफेक्ट. एक ने लिखा- एक दम वैसा ही फेस बनाया है. ये कैसे हो सकता है. वहीं कुछ फैंस हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

जेमी लिवर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन मजेदार वीडियो शेयर करती रहती है. जो खूब वायरल होते हैं. वेलफेयर जॉनी लीवर की लाडली का हीरा मंडी इफेक्ट वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को खूब हंसा रहा है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button