स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

दूरदर्शन पर 49 साल पहले आया था ये सीरियल, स्वादिष्ट मिठाई के नाम पर था शो का नाम, हंसी मजाक में देता था खास सीख

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

दूरदर्शन पर 49 साल पहले आया था ये सीरियल, स्वादिष्ट मिठाई के नाम पर था शो का नाम, हंसी मजाक में देता था खास सीखटीवी के आने के बाद भारत में दूरदर्शन का प्रसारण शुरू हुआ. तब चैनल्स की कोई भीड़ नहीं थी. शो टाइम पर पूरा हक सिर्फ दूरदर्शन का ही था. जिस पर शुरू में समाचार आते थे. उसके बाद टेलीकास्ट हुआ हमलोग नाम के शो का. जो नीयत दिन और नियत समय पर डीडी पर प्रसारित होता था. इसी शो को दूरदर्शन का पहला शो भी माना जाता है. लेकिन इससे पहले भी दूरदर्शन पर एक शो आया था. पर, अफसोस की इस शो का दोबारा टेलीकास्ट हो पाना तकरीबन नामुमकिन है.  The First Indian TV Series was Doordarshan’s Ladoo Singh Taxi Driver starring Paintal which aired in 1976 and not Hum Log which was DD’s first Soap Opera that aired in 1984. Unfortunately all its episodes are lost somewhere in the DD Archives never to be seen againbyu/DrShail inbollywoodये था पहला शोरेडिट पर आर बॉलीवुड नाम के हैंडल ने ये जानकारी शेयर की है. इस पोस्ट में आप देख सकते हैं पेंटल की बड़ी सी फोटो दिखाई दे रही है. जो सिर पर टोपी लगाए हुए हैं. सफेद टी शर्ट पहने हैं और गले में एक स्कार्फ बांधा हुआ है. इस चैनल पर पोस्ट जानकारी के मुताबिक दूरदर्शन पर आने वाले पहले टीवी सीरियल का नाम था लड्डू सिंह टैक्सी ड्राइवर. जिसमें पेंटल ने काम किया था. ये शो साल 1976 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. जबकि हम लोग जो डीडी का पहला सोप ओपेरा था वो साल 1984 से टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था. नहीं हो सकेगा रिपीट टेलीकास्टआपने अक्सर देखा होगा कि एक शो पूरा हो जाता है. उसे कई साल भी गुजर जाते हैं. लेकिन फिर उसका रीटेलीकास्ट भी होता है. कोरोना के दौर में भी दूरदर्शन के कई पुराने सीरियल फिर से दिखाए गए. जिसमें रामायण और महाभारत भी शामिल हैं. लेकिन लड्डू सिंह टैक्सी ड्राइवर का रिपीट टेलीकास्ट मुश्किल है. रेडिट पर दी गई जानकारी के मुताबिक डीडी आर्काइव्स में इस शो के सारे एपिसोड्स मौजूद नहीं है. सारे एपिसोड्स गुम हो जाने की वजह से इस शो को दोबारा देख पाना मुश्किल ही है. आपको बता दें कि ये एक हल्की फुल्की कॉमेडी वाला शो था जो हंसाने के साथ साथ कुछ न कुछ सीख भी देता था.बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

टीवी के आने के बाद भारत में दूरदर्शन का प्रसारण शुरू हुआ. तब चैनल्स की कोई भीड़ नहीं थी. शो टाइम पर पूरा हक सिर्फ दूरदर्शन का ही था. जिस पर शुरू में समाचार आते थे. उसके बाद टेलीकास्ट हुआ हमलोग नाम के शो का.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button