Quick Feed

इस गाने ने बदल डाली सपना चौधरी की किस्मत, शादी से लेकर हर पार्टी की शान है यह गाना, यूट्यूब पर 49 करोड़ के पार

इस गाने ने बदल डाली सपना चौधरी की किस्मत, शादी से लेकर हर पार्टी की शान है यह गाना, यूट्यूब पर 49 करोड़ के पारहरियाणवीं सिंगर-डांसर सपना चौधरी हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके गाने और डांस के पीछे फैंस दीवाने हैं. जब भी सपना का कोई गाना रिलीज होता है लोग उसके दीवाने हो जाते हैं. उनका गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में ऊपर रहता है. लेकिन एक गाना ऐसा है जिसने सपना चौधरी को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वो है तेरी आंख्या का यो काजल. सपना का ये गाना आज भी सुपरहिट है. बिना इस गाने के कोई भी पार्टी कंप्लीट नहीं होती है. इस गाने को रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं फिर भी व्यूज के मामले में ये कई गानों को टक्कर दे रहा है.495 मिलियन आ चुके हैं व्यूजसपना चौधरी का गाना तेरी आंख्या का यो काजल छह साल पहले आया था. ये गाना आते ही छा गया था और इससे सपना भी हर जगह पॉपुलर हो गई थीं. वो कई स्टेज शो करती थीं और हर जगह उनके इसी गाने पर डांस करने की डिमांड होती थी. अब भी सपना का नाम आते ही ये गाना दिमाग में आता है. सपना चौधरी का गाना तेरी आंख्या का यो काजल 6 सालों में करोड़ों व्यूज आ चुके हैं. यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 495 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये सिर्फ एक यूट्यूब चैनल पर है. इस गाने को कई यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था उन पर भी करोड़ों में व्यूज हैं.बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं सपना चौधरी सपना चौधरी अब सिर्फ हरियाणा नहीं पूरे बॉलीवुड में छा चुकी हैं. वो रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनी थीं. जिसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में बहुत इजाफा हुआ था. उन्हें बॉलीवुड में भी काम मिल गया था. सपना अपनी लाइफ में सेटल भी हो चुकी हैं. उनका एक बेटा भी है. वो बेटे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

सपना चौधरी अब सिर्फ हरियाणा नहीं पूरे बॉलीवुड में छा चुकी हैं. वो रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनी थीं. जिसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में बहुत इजाफा हुआ था.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button