Quick Feed
ठंड में गुलजार रहता है बस्तर का यह पर्यटन ग्राम, जानें इस जगह की खासियत
ठंड में गुलजार रहता है बस्तर का यह पर्यटन ग्राम, जानें इस जगह की खासियतChhattisgarh Famous Tourist Destination: बस्तर जिले में स्थित धुड़मारास पर्यटन ग्राम, प्रकृति प्रेमियों और सुकून चाहने वालों के लिए स्वर्ग समान है. ठंड के मौसम में नदी की ठंडी लहरों पर इन एक्टिविटीज का मजा लेना एक अलग ही अनुभव देता है. यहां का बैम्बू राफ्टिंग और कायकिंग प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है. पर्यटक स्थानीय घरों में ठहर सकते हैं और पारंपरिक व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं.
Chhattisgarh Famous Tourist Destination: बस्तर जिले में स्थित धुड़मारास पर्यटन ग्राम, प्रकृति प्रेमियों और सुकून चाहने वालों के लिए स्वर्ग समान है. ठंड के मौसम में नदी की ठंडी लहरों पर इन एक्टिविटीज का मजा लेना एक अलग ही अनुभव देता है. यहां का बैम्बू राफ्टिंग और कायकिंग प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है. पर्यटक स्थानीय घरों में ठहर सकते हैं और पारंपरिक व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं.