Quick Feed

दूरदर्शन पर दिखाया गया किसी फिल्म का पहला ट्रेलर था इस फिल्म का, अमिताभ बच्चन की मूवी के गाने में नजर आया था पूरा बॉलीवुड, पता है नाम

दूरदर्शन पर दिखाया गया किसी फिल्म का पहला ट्रेलर था इस फिल्म का, अमिताभ बच्चन की मूवी के गाने में नजर आया था पूरा बॉलीवुड, पता है नामबड़े बड़े सितारे हों तो उन्हें एक छत के नीचे एक ही समय में ला पाना आसान नहीं होता. और, अगर ले भी आए तो उन से मनचाहा काम निकलवा पाना मुश्किल हो जाता है. कभी किसी सितारे के नखरे झेलने पड़ते हैं तो कभी किसी का इंतजार करना पड़ता है. लेकिन गुजरे दौर के मशहूर डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने ये कारनामा भी कर दिखाया था. उन्होंने अपनी फिल्म के एक गाने के लिए उस दौर के बड़े सितारों को जमा कर लिया था. गाने में अमिताभ बच्चन के अलावा और भी बड़े कलाकार दिखाए दिए. इतना ही नहीं, सबसे पहला फिल्मी ट्रेलर भी इसी फिल्म का माना जाता है. (नसीब फुल मूवी देखने के लिए यहा क्लिक करें)किसी गाने में एक के बाद एक ढेरों स्टार्स दिखें तो ओम शांति ओम के टाइटल सॉन्ग की याद आती है. लेकिन ऐसा एक्सपेरिमेंट इस फिल्म की  रिलीज से कई साल पहले मनमोहन देसाई ही कर चुके हैं. अपनी फिल्म नसीब के एक गाने के लिए वो कई फिल्मी दिग्गजों को एक साथ एक जगह इक्ट्ठा करने में कामयाब हुए थे. गाने के बोल थे जॉन, जॉनी जनार्दन, तर रम पम पम… अमिताभ बच्चन पर फिल्माए इस गाने में प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर, धर्मेंद्र, राकेश रोशन, दीपक पराशर, रंजीता, माला सिन्हा, शर्मीला टैगौर, सिमी ग्रेवाल सहित कई और भी स्टार्स नजर आए. जिन्होंने इस गाने को खास बना दिया.नसीब फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, रीना रॉय, हेमा मालिनी, किम, प्राण, कादर खान, अमजद  खान भी मौजूद थे. आईएमडीबी के मुताबिक ये पहली ऐसी फिल्म मानी जाती है जिसका ट्रेलर रिलीज किया गया और दूरदर्शन पर प्रसारित भी हुआ. 1981 में रिलीज हुई ये फिल्म अपने दौर की हिट फिल्म मानी जाती है. बाद में इस फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषा में रीमेक भी किया गया. फिल्म का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था. फिल्म की कहानी कादर खान ने लिखी थी.

किसी गाने में एक के बाद एक ढेरों स्टार्स दिखें तो ओम शांति ओम के टाइटल सॉन्ग की याद आती है. लेकिन ऐसा एक्सपेरिमेंट इस फिल्म की रिलीज से कई साल पहले मनमोहन देसाई ही कर चुके हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button