छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Tilda तिल्दा क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत, नेवरा पुलिस ने किया मर्ग कायम
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
दिलीप वर्मा,तिल्दा नेवरा। तिल्दा tilda के समीपस्थ ग्राम जलसो निवासी रोहित साहू 25 वर्ष अपने खेत में दवाई छिड़कने गया था वापस नहीं आने पर परिजन ढूंढने निकले जहां रात को खेत में मृत अवस्था में उसका शव पाया गया। मृतक अपने चेहरे को मास्क या कपड़ा से नहीं ढंका था और आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीले दवाई के कारण उसकी मौत हुई होगी।
दूसरी घटना में तिल्दा के समीपस्थ ग्राम छतौद निवासी माखन यादव ने बीती रात्रि गमछा के सहारे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह लोगो ने देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
दोनों मामलों में नेवरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व आज दोनों शव का पीएम करवाया जा रहा है।