छत्तीसगढ़मुख्यमंत्रीराजनीतिरायपुर संभाग
सीएम साय की समीक्षा बैठक का आज तीसरा दिन , गृह विभाग की बैठक में होंगे शामिल…
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की समीक्षा बैठक का आज तीसरा दिन है। सीएम आज गृह, जेल और PHE विभाग के साथ ही कई विभागों की बैठक लेंगे और समीक्षा करेंगे। इस दौरान बैठक में प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
वहीं PHE विभाग की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। समीक्षा बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री ने साय कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य और पशुपालन विभाग की बैठक ली थी। इस दौरान विभागीय मंत्री राम विचार नेताम और अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को दो टूक कहा पूरी पारदर्शिता के साथ काम करें और प्रशासनिक कसावट लाए। सीएम ने यह भी कहा जनहित के कार्यों में हमारी सुशासन की सरकार किसी भी प्रकार की लेट लतीफी, लापरवाही और अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसा करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।