स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

यातायात जन जागरूकता अभियान जारी, शहर के कई स्थानों में किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बोल छत्तीसगढ़रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक 33 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं लोगों में यातायात नियमों की जानकारी एवं पालन करने हेतु प्रेरित करने यातायात पुलिस द्वारा लगातार शहरों एवं देहात क्षेत्रों में जाकर अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जिले की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लोगों में अधिक से अधिक जन जागरूकता लाने हेतु समय-समय पर यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम चलाया जाता है जिसमें शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण देहात क्षेत्रों के गांव में भी जाकर यातायात नियमों की जानकारी एवं पालन करने हेतु निर्देशित किया जाता है। इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक जिले के लगभग 40 ग्राम पंचायतों में यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया साथ ही शहर के विभिन्न 34 स्कूलों में यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातवें दिवस ई-रिक्शा एवं सवारी ऑटो चालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण शिविर एवं यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में संपन्न हुआ जी हां यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातवें दिवस शहर में संचालित होने वाले सवारी ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों का यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन science college ग्राउंड में किया गया जिसमें लगभग 600 की संख्या में ऑटो चालक उपस्थित हुए। उक्त ऑटो चालक को उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह एवं यातायात प्रशिक्षण सहायक उप निरीक्षक श्री टीके भोई द्वारा यातायात नियमों का बारीकी से जानकारी दी गई साथ ही वाहन संचालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने यातायात सिग्नल का पालन करने एवं सवारियों से सदव्यवहार करने निर्देशित किया गया साथ ही वाहन में सवारियों का सामान छूट जाने पर तत्काल नजदीकी यातायात थाना अथवा नजदीकी थाने में सामान जमा कर नोट कराने निर्देशित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ऑटो चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ऑटो चालकों का निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम पंचायतों में चलाया गया यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लगातार सातवें दिवस नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा जिले के ग्राम पंचायत कुर्रा एवं ग्राम पंचायत धरसीवा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों द्वारा गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन ना करने से होने वाले जान हानि को प्रदर्शित किया गया साथ ही नियमों का पालन करने से होने वाले फायदों को बताया गया। इस दौरान टीम का संचालन करने वाले सहायक उपनिरीक्षक श्री ईश्वर देवांगन द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

अपील वाहन चालकों से अपील है कि हमेशा नियमों का पालन कर वाहन चलाएं! यातायात संसाधन एवं उपकरणों का अनिवार्यता उपयोग करें, यह आपके सुरक्षा के लिए बनाया गया है। दो पहिया वाहन संचालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना ना भूले। नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, वाहन चालन दौरान मोबाइल फोन का उपयोग ना करें, दोपहिया में तीन सवारी ना चले , रॉन्ग साइड वाहन ना चलाएं, एवं सबसे जरूरी बात नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना दें।

Bol Chhattisgarh Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button