transgender हुआ प्रेगनेंट, लड़की से लड़का बना शख्स देगा बच्चे को जन्म, यूजर्स क्यों बोले True love
केरल के कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर कपल माता-पिता बनने वाला है। इसकी सोशल मीडिया में चर्चा तेज है।
देश में ऐसा पहला मामला है जहाँ पुरुष transgender एक बच्चे को जन्म देगा। केरल के कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर कपल माता-पिता बनने वाला है। इसकी सोशल मीडिया में चर्चा तेज है। बता दे कि पिछले तीन साल से साथ रह रहे जहाद और जिया पावल ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका बच्चा मार्च में जन्म लेगा। जिया ने जहाद के साथ एक फोटो भी शेयर की है। फोटो में जहाद प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि जिया पावल एक डांसर हैं। वह पहले पुरुष थीं और महिला transgender बनीं। वहीं जहाद लड़की थे और वे पुरुष transgender बने। प्रेग्नेंट होने के लिए जहाद ने उस प्रकिर्या पर पूर्ण विराम लगा दिया, जिसके जरिए वो महिला से पुरुष में तब्दील हो रहे थे।
सोशल मीडिया में शेयर किए विचार
”हम मां बनने के मेरे सपने और पिता बनने के मेरे पार्टनर के सपने को साकार करने वाले हैं। आठ महीने का भ्रूण अब जहाद के पेट में है। मैं जन्म से या शरीर से एक महिला नहीं थी, लेकिन मेरे अंदर एक सपना था कि मुझे कोई ‘मां’ कहे…हमें एक साथ आए तीन साल हो चुके हैं। मेरे मां बनने के सपने की तरह जहाद का पिता बनने का सपना है और आज आठ महीने की जिंदगी उसकी रजामंदी से उसके पेट है।
जब हमने साथ रहना शुरू किया, तो हमने सोचा कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडर्स से अलग होना चाहिए। ज्यादातर transgender कपल का समाज और उनका परिवार बहिष्कार कर देता है। हम एक बच्चा चाहते थे, ताकि इस दुनिया में हमारे दिन खत्म होने के बाद भी कोई हमारा अपना हो। जब हमने बच्चे का फैसला लिया, तब जहाद की ब्रेस्ट रिमूवल सर्जरी की प्रक्रिया चल रही थी, जिसे गर्भावस्था के लिए रोक दिया गया।”
Instagram पोस्ट देखें :
https://www.instagram.com/p/CoKQsHyv-Vd/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
क्यों लिया यह फैसला
जिया कोझिकोड में एक शास्त्रीय डांस की टीचर भी हैं। उन्होंने कहा कि हमने तीन साल पहले एक साथ रहना शुरू किया था तब सोचा कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडरों से अलग होना चाहिए। इसीलिए हम एक बच्चा चाहते थे ताकि इस दुनिया में हमारे बाद भी कोई हो, इसलिए हमने ऐसा निर्णय लिया है।
transgender कपल ने बच्चा गोद लेने की बनाई थी योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने पहले एक बच्चा गोद लेने की योजना बनाई थी और प्रक्रिया के बारे में पूछताछ भी की थी। लेकिन कानूनी प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि वे एक ट्रांसजेंडर कपल हैं। इस कारण वे पीछे हट गए। अक्सर समाज में transgender कपल को उस नजर से नहीं देखा जाता है जैसे दुसरे कपल को ऐसे में उनका यह फैसला काफी साहसिक था।
बच्चे के लिए मिलेगा यहाँ से दूध
जिया ने अपने परिवार और डॉक्टरों को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है। जहाद बच्चे को जन्म देने के बाद पुरुष बनने की प्रोसेस को फिर से स्टार्ट करेंगे। जिया ने कहा- हमें मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चे के लिए दूध मिलने की उम्मीद है। ब्रेस्ट मिल्क बैंक यह एक ऐसी बैंक है, जो जरूरतमंद नवजात शिशुओ को मां का दूध उपलब्ध करवाती है। इसकी मदद से उन नवजात शिशुओं को मां का दूध उपलब्ध कराया जाता है, जिनकी अपनी मां किसी कारणवश स्तनपान करा पाने में असमर्थ हैं।
transgender कपल का प्यार है सच्चा
इस इंस्टाग्राम पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं और लोग कपल को बधाई दे रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स ने दोनों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बधाई हो! यह सबसे खूबसूरत चीज है जिसे हमने आज इंस्टाग्राम पर देखा है। सच्चे प्यार की कोई सीमा नहीं है। आपको और शक्ति मिले।
दूसरे यूजर ने लिखा- यह बहुत खूबसूरत है। समाज के नियमों को तोड़ने के लिए शुक्रिया। आपका बच्चा स्वस्थ हो, बहुत शुभकामनाएं। एक अन्य यूजर ने कहा- बधाई हो डियर! खुश रहो और लंबी उम्र जियो…भगवान तुम्हारे साथ है।