स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

TS Baba viral video कांग्रेस में अब भी दो फाड़, TS Baba की कोई सुनता ही नही दुःखी मन से युवक को कह दी यह बात- देखें वीडियो

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

TS Baba viral video टी एस सिंहदेव से बातचीत का ऑडियो बकायदा वीडियो बनाकर वायरल किया।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए कई माँगे अब पार्टी के लिए सरदर्द बनती जा रही हैं।इसी कड़ी में आज एक युवक ने बकायदा वीडियो बनाकर ऑडियो वायरल कर दिया है। इसमें सिंहदेव भी स्पष्ट कह रहे हैं कि सुनी ही नहीं जा रही लेकिन मैं प्रयास करते रहूँगा।

पहल से युवक ने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम प्रेरक संगठन ने उपमुख्यमंत्री से अपना खुला विरोध जताया फोन के माध्यम से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव जी से प्रेरक संघ प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने संपर्क किया और कहा हमारी तो लुटिया डूब रही है क्या करें तब उपमुख्यमंत्री ने स्वयं स्वीकार किया यह लोग हमारी सुन ही नही रहे है।

TS Baba viral video

मतलब स्पष्ट है कांग्रेस दोमुहा चेहरा लेकर चल रही है दुनिया को दिखाने के लिए बाबा की स्थिति वही है जो पहले था प्रेरक संगठन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि भूपेश बघेल का चेहरा लेकर कांग्रेस लड़ती है तो खुला विरोध करेंगे एक उप मुख्यमंत्री को यह चेतावनी भरे शब्दों में कहना और उपमुख्यमंत्री जी की विसता समझी जा सकती है कि सरकार की क्या नियत है प्रेरक 5 साल से कार्य से विरक्त है जो प्रशिक्षण का कार्य करते थे प्रदेश में इनकी संख्या 16000 है चुनाव की पूर्व इनको लिखकर वादा किया गया था।

और आज इनको अनदेखा किया गया है प्रेरक संघ कांग्रेस के इस सकार के अनुपूरक बजट का पूर्ण रूप से बहिष्कार करती व सभी कर्मचारी जो ठगी का शिकार हुए हैं सब को लेकर सरकार का विरोध करने का पूर्ण प्रयास करेगी ।*

संदीप द्विवेदी
प्रदेश अध्यक्ष संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ छत्तीसगढ़

तय है कि डिप्टी सीएम बनाने के बाद भी कांग्रेस में गुटबाज़ी साफ़ दिखाई दे रही है।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button