प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

बिहार के दो भाजपा सांसदों ने लोकसभा में शपथ लेते समय खींचा सभी का ध्यान…हर कोई देखता रह गया

बिहार के दो भाजपा सांसदों ने लोकसभा में शपथ लेते समय खींचा सभी का ध्यान…हर कोई देखता रह गयाआज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ. आज की कार्यवाही की शुरूआत सांसदों को शपथ दिलाने से हुई. सभी सांसद पूरी तैयारी के साथ संसद पहुंचे थे. सभी के लिए यह बेहद खास मौका था. हालांकि, बिहार के दो भाजपा सांसदों ने शपथ लेते समय लोकसभा में मौजूद खींचा सदस्यों का ध्यान अपनी ओर खींचा. हर कोई एक पल को उन्हें देखता रह गया.बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ऐसा पाग पहने हुए थे, जिसमें चारों ओर कमल बना हुआ था. पीले और भगवा रंग का पाग यह बेहद खूबसूरत लग रहा था. गोपालजी ठाकुर ने पीले रंग का कुर्ता, उसी कलर से मिलती-जुलती सदरी, पीले-नीले रंग के शेड वाला पटका और उजले रंग का पजामा पहना था. इससे वह काफी आकर्षक लग रहे थे.वहीं बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक कुमार यादव भी स्पेशल पाग और पटका पहने नजर आए. पाग और पटके पर रंग-बिरंगे फूल बने नजर आए. सफेद रंग पर फूलों की पेंटिंग बड़ी ही सुंदर दिख रही थी. इसके अलावा उनका चश्मा और सदरी भी मैच कर रहा था. झकाझक सफेद कुर्ता-पैजामा पर पाग, सदरी और पटका चार चांद लगा रहे थे.लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का एक अलग ही अंदाज नजर आया. चिराग पासवान सदन के सदस्‍य की शपथ लेने के लिए सफेद कुर्ता और नीली जींस पहनकर पहुंचे थे. साथ ही उनके माथे पर तिलक था. इस अलग अंदाज से चिराग पासवान ने कई लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया. इससे पहले वह राष्‍ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने अनोखे अंदाज में पहुंचे थे. तब भी चिराग पासवान ने माथे पर तिलक लगाया हुआ था.        

चिराग पासवान शपथ लेने के लिए सफेद कुर्ता और नीली जींस पहनकर पहुंचे थे. साथ ही उनके माथे पर तिलक था.उनकी स्टाइल युवा नेता की तरह था. बिहार के दो भाजपा सांसदों ने तो सभी को अपनी ओर देखने पर मजबूर कर दिया.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button