स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

शिकार के लिए हवा में ही फाइट करने लगीं दो चीलें, काफी देर तक चली लड़ाई, फिर जो हुआ, कभी देखा नहीं होगा

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

शिकार के लिए हवा में ही फाइट करने लगीं दो चीलें, काफी देर तक चली लड़ाई, फिर जो हुआ, कभी देखा नहीं होगाअगर आप वाइल्डलाइफ वीडियोज देखना पसंद करते हैं, तो सोशल मीडिया पर आपको इसका भंडार मिल जाएगा. कई बार आपने जानवरों की खतरनाक लड़ाई के वीडियो भी देखे होंगे. ऐसे भी वीडियो देखे होंगे जिन्हें देखकर आपका मन विचलित हो जाए या फिर आपके अंदर खौफ बैठ जाता होगा. लेकिन, क्या आपने अबतक कभी दो पक्षियों को हवा में उड़ते हुए एक दूसरे से शिकार छीनने की कोशिश करते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा ये वीडियो देखिए, जिसमें दो चील एक दूसरे से शिकार छीनने के लिए हवा में लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mukul.soman नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है, “मौत का हवाई चक्कर. एक वयस्क और किशोर चील लड़ाई में उलझ गए. छोटी चील एक मछली के साथ उड़ रही थी, जबकि बड़ी चील ने फैसला किया “नहीं यह मेरी है.”देखें Video:View this post on InstagramA post shared by Mukul Soman (@mukul.soman)वायरल वीडियो में आप दो चीलों को हवा में एक-दूसरे से संघर्ष करते और लड़ते हुए देख सकते हैं. देखकर ऐसा लग रहा है मानो दोनों चील हवा में कलाबाजी दिखा रहे हैं. दोनों ने एक ही मछली को पंजों से पकड़ रखा है और उसे छीनने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. मछली हासिल करने के लिए दोनों हवा में एक-दूसरे पर झपटते हैं. लेकिन अंत में मछली उन दोनों की पकड़ से छूटकर जमीन पर गिर जाती है.चीलों के करतब का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को अबतक 7.9 मिलियन बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा लोग इस लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया. यह एक तरह का लाइफटाइम शॉट है. इसके लिए आपको एक पुरस्कार मिलना चाहिए.’ दूसरे ने कहा, ‘मैंने अब तक का सबसे हैरान कर देने वाला एरोबैटिक प्रदर्शन देखा. प्रकृति बहुत अद्भुत है.’ इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.ये Video भी देखें:

वायरल वीडियो में आप दो चीलों को हवा में एक-दूसरे से संघर्ष करते और लड़ते हुए देख सकते हैं. देखकर ऐसा लग रहा है मानो दोनों चील हवा में कलाबाजी दिखा रहे हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button