Quick Feed
खेत पर काम कर रहे थे दो शख्स, अचानक पीछे से आ पहुंचे सगे भाई, फिर गूंजी चीख
खेत पर काम कर रहे थे दो शख्स, अचानक पीछे से आ पहुंचे सगे भाई, फिर गूंजी चीखMungeli News: एक बार फिर जमीन की वजह से परिवार में खूनी संघर्ष हुआ. मुंगेली में भाइयों ने भाइयों का खून बहा दिया. उसमें पिता ने भी साथ दिया. इस हत्याकाडं के बाद पिता और अन्य आरोपी फरार हैं. जबकि, पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार लिया है. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.
Mungeli News: एक बार फिर जमीन की वजह से परिवार में खूनी संघर्ष हुआ. मुंगेली में भाइयों ने भाइयों का खून बहा दिया. उसमें पिता ने भी साथ दिया. इस हत्याकाडं के बाद पिता और अन्य आरोपी फरार हैं. जबकि, पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार लिया है. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.