Ujjain accident: कार चालक ने शहर में चार वर्षीय बच्चे को रौंदा, देखें वीडियो
बोल मध्यप्रदेश, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक सड़क दुर्घटना Ujjain accident का दिल दहला देने वाला video सामने आया है। घर के बाहर खेल रहे एक 4 वर्षीय मासूम के उपर अचानक पीछे से कार आकर चढ़ गई और कुचलते हुए आगे निकल गई। उज्जैन के इस दर्दनाक घटना में मासूम बच्चे के हाथ और पेट में चोंट आई। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागपुरा के रहने वाले रोशन जाटवा का 4 वर्षीय बेटा सुलक्ष घर के बाहर रोड़ पर ही खेल रहा था। इसी दौरान एर्टिगा कार का ड्राइवर चेतन वाडिया ने कार को घर से सड़क की ओर मोड़ दिया। जिससे गाड़ी के अगले पहिये ने सुलक्ष को अपनी चपेट में लेते हुए रौंद दिया।
वीडियो देखें : क्लिक करें
पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद हुआ है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो देखकर हर कोई यही कह रहा है कि जाको राखे सांइयाँ मार सके ना कोई। इतनी बड़ी घटना के बावजूद बच्चा सुरक्षित है, हालांकि बच्चे के हाथ और पेट में चोंट आई है। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। बच्चे के परिजनों ने माधव नगर थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत करते हुए रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में धारा 279 और 337 में अपराध दर्ज किया है। लेकिन 2 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिवार ने एसडीएम से शिकायत की है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/cwc-meeting-reached-raipur-sonia-rahul-gandhi/
4 Comments