Quick Feed

UK General Election: ब्रिटेन में किसकी बनेगी सरकार? सुनक करेंगे वापसी या लेबर पार्टी को मिलेगी जीत

UK General Election: ब्रिटेन में किसकी बनेगी सरकार? सुनक करेंगे वापसी या लेबर पार्टी को मिलेगी जीतब्रिटेन में गुरुवार को आम चुनाव के लिए मतदान हुआ, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि विपक्षी लेबर पार्टी को भारी जीत मिलेगी और लगभग डेढ़ दशक के कंजर्वेटिव शासन का अंत होगा. लोगों ने नयी सरकार चुनने के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. इस चुनाव में प्रधानमंत्री एवं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक (44) के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. सुनक का मुख्य मुकाबला लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर से है.ब्रिटेन में मतदान के लिए 40 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए थे. पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्थि ने ने रिचमांड एंड नार्थलर्टन निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया. वहीं, स्टार्मर ने लगभग दो घंटे बाद उत्तरी लंदन की अपनी सीट पर लिबरल डेमोक्रेट नेता एड डेवी से कुछ देर पहले मतदान किया.ब्रिटेन में लेबर और कंजर्वेटिव पार्टी के अलावा लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी, ग्रीन पार्टी व यूके रिफॉर्म पार्टी के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार लेबर पार्टी को बहुमत मिल सकता है.ओपिनियन पोल से ये बात सामने आई है कि लेबर पार्टी गुरुवार को मतदान में बड़ी जीत के लिए तैयार है. वह 14 साल की कंजर्वेटिव सरकार को खत्म कर सत्ता पर काबिज हो सकती है. पोल में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह कीर स्टार्मर को प्रधानमंत्री के 10 डाउनिंग स्ट्रीट दफ्तर की चाबियां सौंप दी जाएंगी.बता दें कि ओपिनियन पोल में लेबर पार्टी के लिए 484 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई है. इसका मतलब तो यह हुआ कि टोरीज के विरोधी ऐतिहासिक जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. सुनक की पार्टी ने भी पहले ही मान लिया है कि विरोधी दल रिकॉर्ड जीत की तरफ आगे बढ़ रहा है.ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन चुनाव: वोटिंग से पहले ही सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी ने मानी हार, बोले-लेबर पार्टी रिकॉर्ड जीत की ओर

ब्रिटेन में लेबर और कंजर्वेटिव पार्टी के अलावा लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी, ग्रीन पार्टी व यूके रिफॉर्म पार्टी के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार लेबर पार्टी को बहुमत मिल सकता है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button