Quick Feed

यूक्रेन का मॉस्‍को पर बड़ा ड्रोन हमला, बिल्डिंग में लगी आग; एयरपोर्ट बंद

यूक्रेन का मॉस्‍को पर बड़ा ड्रोन हमला, बिल्डिंग में लगी आग; एयरपोर्ट बंदयूक्रेन का रूस की राजधानी मॉस्‍को पर बड़ा ड्रोन हमला हुआ है. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की तरफ से मॉस्को पर बड़ा ड्रोन हमला किया गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी अधिकारियों और मीडिया ने बताया कि यूक्रेन ने बुधवार को सुबह-सुबह रूसी राजधानी को निशाना बनाया, जो अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था. जिसके कारण शहर को सेवा देने वाले दो एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा.हमले में घरों को नुकसानड्रोन हमले के बाद आग लग गई और घरों को नुकसान पहुंचा. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि शहर की ओर बढ़ते समय कम से कम 60 ड्रोन नष्ट कर दिए गए. सोबयानिन ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक पोस्ट में कहा, “फिलहाल, मॉस्को में एक इमारत की छत एक गिरे हुए यूएवी के मलबे से थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.” पहले की एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कोई हताहत नहीं हुआ है.बिल्डिंग में लगी आगकम से कम 21 मिलियन की आबादी वाला मॉस्को और उसके आसपास का क्षेत्र इस्तांबुल के साथ यूरोप के सबसे बड़े महानगरीय क्षेत्रों में से एक है. रूस की सुरक्षा सेवाओं के नज़दीक एक समाचार टेलीग्राम चैनल, बाज़ा और अन्य रूसी समाचार टेलीग्राम चैनलों ने मॉस्को के आसपास कई आवासीय आग के वीडियो पोस्ट किए. एक वीडियो में बाज़ा ने दिखाया कि क्रेमलिन से लगभग 50 किमी दक्षिण-पूर्व में मॉस्को क्षेत्र के रामेंसकोय जिले में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में एक अपार्टमेंट में आग लग गई.

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की तरफ से मॉस्को पर बड़ा ड्रोन हमला किया गया है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button