स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है। स्वास्थ्य खराब होने की वजह से यह दौरा स्थगित किया गया है। बता दें कि आज 6 अप्रैल को गृहमंत्री कवर्धा में संतोष पांडेय के पक्ष में सभा करने वाले थे। इसे लेकर तैयारी पूरी हो गयी थी। लेकिन किसी कारण से उनका दौरा अब रद्द हो चुका है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश के सीएम विष्णु देव संबोधित करेंगे।
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सिर्फ बस्तर में वोटिंग होगी। तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण (7 मई) में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी।