Union Minister Hardeep Puri का राहुल गांधी पर तंज, ‘घोड़ों की दौड़ में गधे को दौड़ा रहे’
![Union Minister Hardeep Puri](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/03/Union-Minister-Hardeep-Puri.jpg)
![Union Minister Hardeep Puri](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/03/Union-Minister-Hardeep-Puri.jpg)
नई दिल्ली। Union Minister Hardeep Puri केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने मीडिया द्वारा राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि घोड़ों के रेस में गधों को दौड़ाया जा रहा है। पुरी ने वीर सावरकर को लेकर राहुल की टिप्पणी पर भी पलटवार किया।
Union Minister Hardeep Puri गंभीर आत्मनिरीक्षण की जरुरत
बता दें कि Union Minister Hardeep Puri राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई है। इसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी चली गई। इसको लेकर देशभर में विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
फॉलो कारों क्लिक करो
![Union Minister Hardeep Puri](http://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/03/Union-Minister-Hardeep-Puri.jpg)
![Union Minister Hardeep Puri](http://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/03/Union-Minister-Hardeep-Puri.jpg)
इसी विरोध प्रदर्शन को लेकर मीडिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से सवाल पूछा। जिसपर उन्होंने कहा कि ‘आपको घोड़े की दौड़ चलाने के लिए एक गधा मिल रहा है, वे वास्तव में कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करने के लायक हैं।’
इससे पहले इन्होंने कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं मैं माफी नहीं मांगूगा। केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि क्या इन्हें वीर सावरकर जैसे लोगों का योगदान पता है? यह घोड़ों की रेस में गधे को देखने जैसा है। उन्होंने कहा, भारत के लोगों को निर्णय करने दो। कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है, तो वह न्यायिक प्रक्रिया से ही अपनी बात रखें।
इसे भी पढ़े- Corona से सावधान : 24 घंटे में मिले 1800 नए मरीज, स्कूल में 37 छात्राएं संक्रमित, 6 की मौत