UP: बाइक से आया और करने लगा लड़की से छेड़छाड़, VIDEO वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस
UP: बाइक से आया और करने लगा लड़की से छेड़छाड़, VIDEO वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिसउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार मनचला सरेराह एक युवती के साथ छेड़छाड़ करता हुआ नजर आ रहा है. मनचले की यह करतूत पास ही के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. अधिकारियों ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं.दरसअल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जाट कॉलोनी का है. यहां कॉलोनी वासियों का आरोप है कि बाइक सवार एक युवक पिछले तीन महीने में लगभग 10 महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि यह मनचला अपने पास एक बोतल भी रखता है, जिसमें कोई ज्वलनशील पदार्थ होता है और विरोध करने पर यह महिलाओं और लड़कियों को तेजाब डालने की धमकी देता है.सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस कल से ही इस युवक की तलाश में है. क्षेत्र में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवान को तैनात किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसी जानकारी है कि ये मनचला अपने पास तेजाब रखता है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. आरोपी कहां से आता है और कहां का रहने वाला है.