UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी खबर, अगले महीने होगी परीक्षा, 60,244 पद भरे जाएंगे
UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी खबर, अगले महीने होगी परीक्षा, 60,244 पद भरे जाएंगे UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश में स्थगित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा अब अगले महीने होगी. यूपी पुलिस भर्ती 2024 परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कराई जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश में कुल 60,244 पदों को भरा जाना है. पेपर लीक के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. बता दें कि पिछले साल नवंबर-दिसंबर महीने में यूपी सरकार द्वारा पुलिस भर्ती का ऐलान किया गया था. जनवरी में पुलिस के 60,244 पदों के लिए परीक्षा भी आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को छह महीने के भीतर कराने की घोषणा की थी.