UPPSC एग्रीकल्चर सर्विस मेन 2025 परीक्षा शेड्यूल जारी, लखनऊ में 23 से 26 मार्च तक होगी
UPPSC एग्रीकल्चर सर्विस मेन 2025 परीक्षा शेड्यूल जारी, लखनऊ में 23 से 26 मार्च तक होगी UPPSC Agriculture Services Main 2024 Exam Schedule: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा 23 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगी. यूपीपीएससी एग्रीकल्चर सर्विस मेन 2025 परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगी. आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2029 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 268 रिक्तियों को भरना है. UPPSC Agriculture Services Main 2024 Exam ScheduleSSC GD कांस्टेबल रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, सिपाही के 39,481 पदों के लिए रिजल्ट जल्दयूपीपीएससी एग्रीकल्चर सर्विस मेन 2025 परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद में स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग शिविर कार्यालय के चार परीक्षा भवनों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा तीन घंटे तक चलेगी. 23 मार्च को परीक्षा अनिवार्य प्रश्न पत्र के साथ शुरू होगी और 26 मार्च को वैकल्पिक विषय खाद्य विज्ञान परंपरागत के साथ खत्म होगी. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा प्रांरभ होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. आयोग ने यूपीपीएससी एग्रीकल्चर सर्विस मेन 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी करने के साथ एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी बताई है. आयोग ने बताया कि एडमिट कार्ड आज यानी 19 मार्च, 2025 को जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. यूपीपीएससी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल और छायाप्रति को लेकर उपस्थित होना होगा. UPSC IES/ISS 2025 परीक्षा के लिए रीजेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, कई नाम शामिल, खारिज का दिया ये कारणUPPSC Agriculture Services Main 2024: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें कृषि सेवा मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिएआधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.होमपेज पर, Agricultural Services (Mains) admit card लिंक पर क्लिक करें.अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.