कांग्रेस महाअधिवेशन के पहले बवाल, प्रवक्ता Pawan Kheda को फ्लाइट से उतारा, कांग्रेसियों का हंगामा
रायपुर। कांग्रेस महाधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर आ रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) को दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से उतार दिया। इसके बाद एआईसीसी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला आदि नेता प्लेन से उतर गए। प्लेन के पास ही कांग्रेस के नेता हंगामा करने लगे हैं।
पवन खेरा क्लिक करें
पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने बताया कि मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।
Pawan Kheda के साथ
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा महाधिवेशन से बौखला गई है। पहले ईडी भेजते हैं और अब यहां फ्लाइट से जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा है कि जब तक पवन खेड़ा को जाने नहीं देंगे, तब तक फ्लाइट को उड़ान भरने नहीं देंगे।
वीडियो देखें
पीएम मोदी पर टिप्पणी मामले में केस
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में लखनऊ में पवन खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। Pawan Kheda ने कहा था कि मोदी का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है, लेकिन उनका काम नरेंद्र गौतम दास मोदी की तरह है। बताया जा रहा है कि इसी मामले में उन्हें फ्लाइट से उतारा गया। उन्हें बताया कि उनके खिलाफ डीसीबी का नोटिस है।
इसे पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/congress-congress-poster-war-and-controvers-big/
One Comment