अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, जानिए अभी कितना ‘जिंदा’ है कोरोना, भारत में आ रहे कितने केस
Joe Biden Corona Positive: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. बता दें कि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने इस बात की जानकारी दी है. दरअसल लास वेगास में यूनिडोसयूएस सम्मेलन में भाषण से पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था. जिसकी रिपोर्ट में जो बाइडन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.अभी कितना जिंदा है कोरोना कोरोना वायरस (COVID-19) अभी भी दुनिया भर में सक्रिय है, हालांकि इसके प्रभाव में काफी कमी देखी गई है. अप्रैल 2024 तक, नए मामलों और मौतों की संख्या में काफी गिरावट देखी गई थी. हाल ही में सबसे आम वेरिएंट JN.1 है, जो अब 130 देशों में पाया जा रहा है.कुल मिलाकर, वैश्विक स्तर पर COVID-19 के प्रकोप में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अभी भी सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है. (CDC) (World Health Organization (WHO)) करने और स्वास्थय निर्देशों का पालन करना जरूरी है.