उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस पिछड़ी

उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस पिछड़ीउत्तराखंड निकाय चुनाव में 100 निकायों के लिए 23 जनवरी को हुए मतदान के बाद शनिवार को 25 जनवरी के दिन वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. शनिवार को प्रदेशभर में कुल 54 केंद्रों पर काउटिंग हो रही है. आयोग के अनुसार, इस बार प्रदेश में 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मतदान खत्म होने पर अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए करीब 66 वोटिंग बताई गई थी. साल 2018 के निकाय चुनाव में कुल 69.79 मतदान हुआ था. इस बार मतदान में 4.38 की कमी दर्ज की गई है.उत्तराखंड में 100 स्थानीय निकायों के चुनाव एक तरह से इस पहाड़ी राज्य में मिनी विधानसभा चुनाव जैसे हैं. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही कांग्रेस और बीजेपी की बीच चुनावी टक्कर है. दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मिनी चुनावों की यह हार जीत प्रदेश की धामी सरकार के लिए कई मेसेज लेकर आएगी. उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ और 66 फीसदी वोट पड़े.उत्तराखंड में 100 शहरी स्थानीय निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें हैंशहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं, जिनमें से 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 4888 नगर पार्षद पद के लिए मैदान में हैंलोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी भाजपा और कांग्रेस सीधी टक्कर में हैं.LIVE UPDATES:मेयर अध्यक्ष पद पर BJP तीन जीतीउत्तराखंड निकाय चुनाव में मेयर अध्यक्ष पद पर BJP तीन जीत चुकी हैं जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे चली रही है. देहरादून में वोटों की गिनती को लेकर हंगामादेहरादून में पंडाल नंबर दो में कार्यकर्ताओं में नोकझोंक की खबरें आ रही है. कार्यकर्ताओं ने वोटो की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.उत्तराखंड: उत्तराखंड में 11 नगर निगमों समेत 100 नगर निकायों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. इन नगर निगमों और नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था.कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटगिंग शुरू हो गई है सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही है. सभी राजनीतिक दलों की नजरे प्रदेश के नगर निगम क्षेत्र पर है और ऋषिकेश के नगर निगम क्षेत्र में कुल 40 वार्ड है काउंटिंग लगातार चल रही है.मतों की गिनती हुई शुरूनिकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. अब से कुछ देर बार शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. 54 केंद्रों पर होगी मतगणनानिकाय चुनाव की मतगणना के लिए प्रदेश के 13 जिलों में कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं. आयोग ने मतगणना की तैयारियों को शुक्रवार देर रात तक अंतिम रूप दिया. निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. जिसे पारदर्शी बनाने के लिए इस बार परिणामों को मतगणना स्थल से सीधे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.काउंटिंग के लिए तैयारियां पूरीमतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. मतगणना से पहले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. उत्तराखंड निकाय चुनाव नतीजे आजउत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान हुआ. चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.उत्तराखंड निकाय चुनाव में कौन मारेगा बाजीउत्तराखंड में 100 स्थानीय निकायों के चुनाव एक तरह से इस पहाड़ी राज्य में मिनी विधानसभा चुनाव जैसे हैं. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही कांग्रेस और बीजेपी की बीच चुनावी टक्कर है. दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मिनी चुनावों की यह हार जीत प्रदेश की धामी सरकार के लिए कई मैसेज लेकर आएगी.