स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

उत्तराखंड उपचुनाव रिजल्ट: बद्रीनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार को शुरुआती बढ़त, जानिए हर अपडेट

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

उत्तराखंड उपचुनाव रिजल्ट: बद्रीनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार को शुरुआती बढ़त, जानिए हर अपडेटBadrinath And Manglaur upchunav result Live: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीट मंगलौर और बद्रीनाथ पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. मंगलौर में उपचुनाव में 68.24 प्रतिशत और बद्रीनाथ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 49.80 प्रतिशत वोट पड़े थे.  मंगलौर में 10 और बद्रीनाथ में चार उम्मीदवार मैदान में हैं. राजनीतिक पार्टियों द्वारा उत्तराखंड की इन दोनों सीटों पर जीत के अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं. शुरुआती रूझानों में बद्रीनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है.बद्रीनाथ उपचुनाव नतीजे-उम्मीदवारपार्टीरूझानराजेंद्र भंडारीभाजपापीछेलखपत सिंह बुटोलाकांग्रेस आगेहिम्मत सिंहसैनिक समाज पार्टीपीछेनवल खालीनिर्दलीयपीछेबद्रीनाथ में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है.  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व अधिकारी हिम्मत सिंह सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं, जबकि पेशे से पत्रकार नवल खाली निर्दलीय के तौर पर बद्रीनाथ से किस्मत आजमा रहे हैं. राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस की जगह  भाजपा से चुनाव लड़ा है. ये उपचुनाव उनके लिए किसी अग्नी परीक्षा से कम नहीं है.मंगलौर उपचुनाव नतीजे-उम्मीदवारपार्टी रूझानकरतार सिंह भड़ानाभाजपाकाजी निजामुद्दीनकांग्रेसबहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा)उबेदुर रहमानमुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर अतीत में बसपा और कांग्रेस का दबदबा रहा है. भाजपा ने मंगलौर मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र से गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारा है, जहां से भगवा पार्टी कभी नहीं जीत सकी है. वहीं कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने उबेदुर रहमान को मैदान में उतारा है.मंगलौर सीट क्यों हुई खालीपिछले साल अक्टूबर में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण मंगलौर सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां उपचुनाव कराए गए.बद्रीनाथ सीट क्यों हुई खाली  मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद बद्रीनाथ सीट खाली हुई थी.इनपुट्स- सुरेंद्र रावतमंगलौर से इनपुट्स विनीतVideo : Maharashtra MLC Poll Results: महायुति ने जीता चुनावी रण का सेमीफ़ाइनल, NDA के सभी 9 Candidates जीते

Badrinath and Manglaur Upchunav Result Live: उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी के लिए ये दोनों सीटों प्रतिष्ठा का सवाल हैं. दोनों सीटों पर कौन आगे पीछे चल रहा है, इसकी सीधे मतदान केंद्र से हमारे रिपोर्ट सुरेंद्र रावत और विनीत लाइव अपडेट्स दे रहे हैं…
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button