उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE: कांग्रेस पर बढ़त बना रही BJP, निगम, पालिका और नगर पंचायत में कौन कहां से आगे

उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE: कांग्रेस पर बढ़त बना रही BJP, निगम, पालिका और नगर पंचायत में कौन कहां से आगेUttarakhand Nikay Chunav 2025 Results LIVE: उत्तराखंड के शहरी निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. 100 निकायों के लिए 23 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. प्रदेश के कुल 54 केंद्रों पर काउंटिंंग हो रही है. उत्तराखंड के शहरी इस बार किसे जिता रहे हैं, यह रुझानों और नतीजों के साथ धीरे धीरे साफ हो रहा है. 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों के नतीजे कांग्रेस और बीजेपी के बीच साख का सवाल बने हुए हैं. जानिए इन चुनावों में आखिर कौन मार रहा है बाजी… निगम, पालिका और नगर पंचायत की 100 सीटों का स्कोर LIVEपार्टी सभी 100 सीटों पर आगे/जीतेभारतीय जनता पार्टी (BJP)7/19कांग्रेस8/13उत्तराखंड क्रांति दल0/0निर्दलीय 15/4कौन बनेगा मेयर: 11 नगर निगमों का स्कोर LIVE पार्टी11 सीटों पर बढ़त/जीतBJP1कांग्रेस0अन्य243 नगर पालिकाओं का स्कोर LIVE पार्टी43 सीटों पर बढ़त/जीतबीजेपी7कांग्रेस 3अन्य246 नगर पंचायतों का स्कोर LIVEपार्टी46 सीटों पर बढ़त/जीतबीजेपी 11कांग्रेस8अन्य2मेयर चुनाव में कौन कहां जीतामेयर सीटकौन जीतादेहरादूनऋषिकेशहरिद्वाररूड़कीरुद्रपुरकाशीपुरकोटद्वारश्रीनगर पिथौरागढ़अल्मोड़ाहल्द्वानीउधम सिंह नगर का अपडेटउधम सिंह नगर जनपद की 17 निकायों की मतगणना चालू हो चुकी है. 230 टेबिल के लिए 230 मतगणना पार्टियां लगायी गयी है. जबकी नगर निगम रूद्रपुर व काशीपुर में दो शिफ्ट में मतगणना पार्टिया लगाई है. सुबह से ही भाजपा और कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता जुटना चालू हो गए हैं. बीजेपी ने अपने कार्यालय में ढोल नगाड़ा बजाना चालू कर दिया है.चमोली- नगर निकाय चुनाव1-नगर निकाय चुनाव में चमोली के थराली से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 544 वोट से जीत दर्ज की.2 – गोपेश्वर में भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत उर्फ बबलू 615 वोटो से जीत दर्ज की.3 – गैरसेंण से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने 460 मतों से जीत दर्ज की.4 – पीपलकोटि से निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी ने 194 वोटो से जीत दर्ज की.5 – कर्णप्रयाग से भाजपा प्रत्याशी गणेश शाह ने जीत दर्ज की.उधम सिंह नगर महुआडाबरा नगर पंचायतवार्ड नंबर 1 मोनिका – 294वार्ड 2 निशा देवी – 332वार्ड 3 मुस्कान आलम -433वार्ड 4 श्री मति नूतन – 194वार्ड 5 गुलशन जंहा -276वार्ड 6 महताब जंहा -233 वार्ड 7 राजबाला – 288अध्यक्ष पद के गायत्री देवी निर्दलीय – 2066बहादुर लाल निर्दलीय- 1417गायत्री देवी निर्दलीय -649 वोटो से जीत दर्ज कीनैनीताल में वार्ड संख्या 6 से 10 तक के परिमाण घोषितवार्ड नम्बर 6 नारायण नगर से भगवत रावत विजयीवार्ड नम्बर 7 सुखाताल से गजाला कमाल हुई विजयीवार्ड नम्बर 8 आयार पाटा से मनोज जगाती विजयीवार्ड नम्बर 9 अपर माल रोड से पूरन सिंह बिष्ट विजयीवार्ड नम्बर 10 नैनीताल क्लब से सपना बिष्ट विजयीनगर पंचायत अगस्त्यमुनि में कांग्रेस की जीतभाजपा प्रत्याशी सतीश प्रसाद : 1004 मतकांग्रेस राजेन्द्र गोस्वामी : 1022 मतनिर्दलीय सुशील गोस्वामी : 456 मतकुल मत : 2490अवैध मत : 90 कांग्रेस प्रत्याशी 18 वोट से रहे विजयभवाली में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीतभवाली में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के पंकज आर्य ने की जीत हासिल की है.गूलरभोज नगर पंचायत से निर्दलीय सतीश चुग ने मारी बाजीभाजपा प्रत्याशी से 1200 वोट से जीते नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनावगूलरभोज पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक अरविंद पांडे का गृह क्षेत्रनगला से सचिन शुक्ला ने 1800 जीत दर्ज की, वहीं रुद्रपुर नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा 1000 वोटो से आगे चल रहे हैं.उधम सिंह नगर के 17 निकायों के परिणाम आने हुए शुरू नगला नगर पालिका में भाजपा के सचिन शुक्ला की जीत गूलरभोज नगर पंचायत में निर्दलीय सतीश चुग ने की जीत दर्जलालपुर में बीजेपी विजयीलालपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी की बलविंदर कौर विजयी हुई हैं.मसूरी नगर पालिका में भी बीजेपी आगे मसूरी नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी की मीरा सकलानी को पहले चरण में 2532, कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी को 1651 वहीं निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता 3136, निर्दलीय प्रत्याशी नैंसी पंवार 237, निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार 285 वोट मिले हैं.उधम सिंह नगर अपडेटनगर पंचायत लालपुर में कमल खिला है. अध्यक्ष पद पर बीजेपी की बलविंदर कौर ने जीत दर्ज की. मेयर चुनाव में कौन कहां से आगेरुद्रपुर नगर निगम चुनाव बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्करवार्ड नंबर 9 में कांग्रेस आगेवार्ड नंबर 12 में बीजेपी आगेवार्ड नंबर 28 में कांग्रेस आगेवार्ड संख्या 39 में कांग्रेस आगेवार्ड संख्या 30 में कांग्रेस आगेवार्ड नंबर 1 में बीजेपी आगेवार्ड नंबर 40 में कांग्रेस आगेवार्ड नंबर 32 में कांग्रेस आगेवार्ड नंबर 5 में बीजेपी आगेलालकुआं में निर्दलीय प्रत्याशी की जीतलालकुआं में नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटानी ने जीत दर्ज की. सुरेन्द्र लोटानी ने 203 वोटो से जीत हासिल की.गूलरभोज नगर पंचायत में अप्रत्याशित रिजल्टगूलरभोज नगर पंचायत में अप्रत्याशित नतीजे आए हैं. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चुग ने 1022 वोटो से जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस दूसरे स्थान और बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. ृनगर निगमश्रीनगर में निर्दलीय प्रत्याशी आगेहल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी आगेदेहरादून में बीजेपी आगेऋषिकेश में बीजेपी आगेहरिद्वार में बीजेपी आगेडीडीहाट में पहली बार कांग्रेस को जीत मिली है, वहीं यहां भारतीय जनता पार्टी तीसरे नंबर पर रही है.रुद्रप्रयाग जनपद में भाजपा पिछड़ीरुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के बागी ने ली बड़त. निर्दलीय संतोष रावत की जीत लगभग तय. तिलवाड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट भाजपा की झोली में गई है. केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के गृह नगर ऊखीमठ में कांग्रेस की बागी प्रत्याशी श्रीमती कुब्जा धर्मवान विजयी. भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर. अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने मात्र आठ वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया. गुप्तकाशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की विशेश्वरी देवी विजयी.नगर निकायों का रुझानःदेहरादूनः बीजेपी आगेश्रीनगरः निर्दलीय आगेपिथौरागढ़: निर्दलीय आगेरामनगरः बीजेपी आगेबागेश्वरः बीजेपी आगेबड़कोटः निर्दलीय आगेकपकोट बीजेपी आगेनैनीतालः कांग्रेस आगेउत्तरकाशीः बीजेपी आगेगोपेश्वरः बीजेपी आगेजिलेवार रुझान नतीजेनगर पंचायत गैरसैंण(1)ममता नेगी(भाजपा)-445(2)मोहन भण्डारी(कांग्रेस)- 1088(3)पवन नेगी निर्दलीय (यूकेडी)-14(4)पुष्कर सिंह रावत निर्दलीय-302(5)मनोज कुमार नेगी (निर्दलीय)-18(6)नोट( इनमें से कोई नहीं)-रानीखेत चिलियानौलानगरपालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अरुण रावत जो पूर्व सीएम हरीश रावत के भतीजे हैं. उन्होंने जीत हासिल की है.हरिद्वारवार्ड 1 से बीजेपी के आकाश भाटी जीतेवार्ड 2 से बीजेपी की सुनीता जीतींवार्ड 3 से बीजेपी के सूर्यकांत जीतेवार्ड 4 से कांग्रेस ने बाजी मारीवार्ड 6 से बीजेपी के सुमित जीतेवार्ड 7 से बीजेपी की श्रुति ने जीत दर्ज कीवार्ड-8 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कीवार्ड-9 से कांग्रेस के सोहित जीतेअल्मोड़ाहीरा दुगरी से बीजेपी की एकता ने जीत दर्ज कीउत्तरकाशीगंगोरी वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की देहरादून11 नगर निगम में एक में बीजेपी और एक में कांग्रेस आगे46 नगर पालिका में 5 में बीजेपी आगे एक जीतीतीन में कांग्रेस आगे और दो में निर्दलीय.43 नगर पंचायत में तीन में बीजेपी आगे दो जीतीदो में निर्दलीय आगेहल्द्वानीवार्ड 19 से राजेंद्र अग्रवाल जीतेवार्ड 20 से हेमंत शर्मा जीतेवार्ड 35 से रेनू टमटा जीतवार्ड 36 से तनुजा जोशी की जीत49 वार्ड से चंदन मेहता की जीतवार्ड 1 से बबली वर्मा जीतवार्ड 2 से निर्मला तिवारीवार्ड 3 से धर्मवीर की जीतवार्ड 18.. हरगोविंद सिंह रावतवार्ड 47.. दीपक बिष्ट डूंगर बिष्ट जीतेरुद्रप्रयाग वार्ड 2 से निर्दलीय अंकुर ने जीत दर्ज की हैवार्ड 5 से निर्दलीय नमन जीतेश्रीनगर में निर्दलीय आगेश्रीनगर नगर निगम निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी 466 वोट से आगे हैंनिर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी 1447 वोटभाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय 981 वोटचमोलीगोपेश्वर अपर बाजार वार्ड से बीजेपी ने जीत दर्ज की है.उत्तराखंड में 100 स्थानीय निकायों के चुनाव एक तरह से इस पहाड़ी राज्य में मिनी विधानसभा चुनाव जैसे हैं. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही कांग्रेस और बीजेपी की बीच चुनावी टक्कर है.दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मिनी चुनावों की यह हार जीत प्रदेश की धामी सरकार के लिए कई मेसेज लेकर आएगी. उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ और 66 फीसदी वोट पड़े.उत्तराखंड में 100 शहरी स्थानीय निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें हैंशहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं, जिनमें से 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 4888 नगर पार्षद पद के लिए मैदान में हैंलोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी भाजपा और कांग्रेस सीधी टक्कर में हैं.चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार प्रदेश में 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मतदान खत्म होने पर अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए करीब 66 वोटिंग बताई गई थी.साल 2018 के निकाय चुनाव में कुल 69.79 मतदान हुआ था. इस बार मतदान में 4.38 की कमी दर्ज की गई थी.उत्तराखंड: उत्तराखंड में 11 नगर निगमों समेत 100 नगर निकायों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. इन नगर निगमों और नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था.कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटगिंग शुरू हो गई है सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही है. सभी राजनीतिक दलों की नजरे प्रदेश के नगर निगम क्षेत्र पर है और ऋषिकेश के नगर निगम क्षेत्र में कुल 40 वार्ड है काउंटिंग लगातार चल रही है.मतों की गिनती हुई शुरूनिकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. अब से कुछ देर बार शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. 54 केंद्रों पर मतगणनानिकाय चुनाव की मतगणना के लिए प्रदेश के 13 जिलों में कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं. आयोग ने मतगणना की तैयारियों को शुक्रवार देर रात तक अंतिम रूप दिया. निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. जिसे पारदर्शी बनाने के लिए इस बार परिणामों को मतगणना स्थल से सीधे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.काउंटिंग के लिए तैयारियां पूरीमतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. मतगणना से पहले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. उत्तराखंड निकाय चुनाव नतीजे आजउत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान हुआ. चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.उत्तराखंड निकाय चुनाव में कौन मारेगा बाजीउत्तराखंड में 100 स्थानीय निकायों के चुनाव एक तरह से इस पहाड़ी राज्य में मिनी विधानसभा चुनाव जैसे हैं. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही कांग्रेस और बीजेपी की बीच चुनावी टक्कर है. दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मिनी चुनावों की यह हार जीत प्रदेश की धामी सरकार के लिए कई मैसेज लेकर आएगी.