छत्तीसगढ़
रायपुर के मंदिर हसौद टोल नाका पर फास्टैग फेल, जाम में फंस रहे हैं वाहन

फास्टैग शुरू होने से पहले जो स्थिति थी, अमूमन वही स्थिति अब देखने को मिल रही है। ओडिशा हाईवे पर स्थित मंदिर हसौद रायपुर का प्रवेश द्वार है। यहां फास्टटैग से पेमेंट नहीं होने की वजह से जाम की स्थिति बन रही है।