VIDEO: पापा रणबीर कपूर की गोद में थीं राहा, मम्मी आलिया भट्ट को देखते ही किया कुछ ऐसा कि फैंस का चुरा लिया दिल
VIDEO: पापा रणबीर कपूर की गोद में थीं राहा, मम्मी आलिया भट्ट को देखते ही किया कुछ ऐसा कि फैंस का चुरा लिया दिलआलिया भट्ट, रणबीर कपूर और राहा कपूर हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वहीं हमेशा की तरह लिटिल राहा ने फैंस का दिल जीत क्यूटनेस से जीत लिया है. वीडियो में राहा को अपनी मां के पास जाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, जिसकी झलक पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई है. वहीं फैंस एक बार फिर राहा कपूर की क्यूटनेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की बात करें तो मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर आलिया भट्ट अपनी फैमिली यानी पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ नजर आईं. क्लिप में आलिया भट्ट एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर खड़ी होती हैं. जबकि वह कार में राहा को देखने के लिए झुकते हैं. तभी उनकी बेटी मम्मा कहती हैं, जिसे सुनकर आलिया मुस्कुरा उठती हैं. आगे कपल एयरपोर्ट के अंदर जा रहे होते हैं तो राहा पापा रणबीर की गोद से मम्मी आलिया के पास जाने की कोशिश करती हुई नजर आती है. इसे देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आते हैं. View this post on InstagramA post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)इससे पहले इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर और राहा का ये वीडियो काफी चर्चा में रहा था, जिसमें स्पोर्ट्स ग्राउंड पर जहां प्लेयर्स पिकलबॉल खेल रहे थे. वहीं ग्राउंड के बाहर राहा रणबीर कपूर के साथ खेल रही है. वो यहां वहां भाग रही है और रणबीर उसके पीछे पीछे भाग रहे हैं.