Quick Feed

VIDEO: खुदकुशी के लिए अटल सेतु से कूद गई थी महिला, एन वक्त पर ड्राइवर ने बाल पकड़कर यूं बचाई जान

VIDEO: खुदकुशी के लिए अटल सेतु से कूद गई थी महिला, एन वक्त पर ड्राइवर ने बाल पकड़कर यूं बचाई जानमुंबई के अटल सेतू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शुक्रवार की शाम 7 बजे एक महिला गाड़ी के साथ आती है और अटल सेतू से कूदकर जान देने की कोशिश करती है. हालांकि, जिस गाड़ी से सफर कर रही थी, उस गाड़ी के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए महिला को रोक लिया. सीसीटीवी पर ये पूरा मामला कैद ह गया है.’बहादुरी को सलाम’खुदकुशी करने जा रही थी महिला, ड्राइवर ने बाल पकड़ बचाई जानशुक्रवार शाम करीब 7 बजे अटल सेतु पर एक महिला ने जान देने की कोशिश की लेकिन जिस गाड़ी में महिला सफर कर रही थी उसके ड्राइवर ने सतर्कता बरतते हुए महिला की जान बचा ली.ड्राइवर ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस… pic.twitter.com/lozUBh86Vn— NDTV India (@ndtvindia) August 16, 2024जानकारी के मुताबिक, महिला ने जैसे ही अटल सेतू से जान देने की कोशिश की, ड्राइवर ने तुरंत रोक लिया. महिला की जान बचाने के बाद ड्राइवर ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है.जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने पुलिस को सूचना देने के बाद महिला को रोके रखा. ड्राइवर को डर था कि महिला कहीं फिर से खुदकुशी ना कर दे. आनन-फानन में पुलिस पहुंची और महिला को रेलिंग से बाहर निकाला.आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला की पहचान मुलुंड निवासी 56 वर्षीय रीमा मुकेश पटेल के रूप में हुई है. हालांकि, अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने पुलिस को सूचना देने के बाद महिला को रोके रखा. ड्राइवर को डर था कि महिला कहीं फिर से खुदकुशी ना कर दे. आनन-फानन में पुलिस पहुंची और महिला को रेलिंग से बाहर निकाला.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button