स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

Video: सड़क पर लेट गई महिला, दिल्ली पुलिस से कहा – होटल का इंतजाम करो

Video: सड़क पर लेट गई महिला, दिल्ली पुलिस से कहा – होटल का इंतजाम करोदक्षिण-पश्चिम दिल्ली में बुधवार का शाम को डिप्टी कमिश्नर पुलिस के दफ्तर के सामने एक महिला सड़क पर लेट गई. वह पुलिस से होटल में ठहरने की व्यवस्था करने के लिए कह रही थी. यह अजीबोगरीब घटना महिपालपुर में डीसीपी आफिस के बाहर हुई. संगीता नाम की महिला अपने कुत्ते को पकड़कर सड़क पर पर लेट गई. एक महिला उसे उठने के लिए मनाने की कोशिश कर रही थी और वह चिल्ला रही थी कि, “मुझे कोई नहीं चाहिए,.” जब एक पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने की कोशिश की तो महिला ने सड़क के एक हिस्से पर जाम लगा दिया. वहां भीड़ जमा हो गई. उसे मना रही महिला से उसने कहा, “तुम जाओ. मैं किसी से नहीं मिलना चाहती.”View this post on InstagramA post shared by NDTV (@ndtv)पुलिस ने उससे पूछा कि वह इस तरह नाराजगी क्यों जता रही है? इस पर संगीता ने बताया कि वह महिपालपुर के एक होटल में रुकी थी, लेकिन अब होटल मालिक उसे रुकने नहीं दे रहे हैं. उसने पुलिस से कहा कि उसे होटल में ठहराने की व्यवस्था की जाए. पुलिस ने जब महिपालपुर के होटल स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि संगीता होटल में कई दिनों से रुकी हुई थी और उसने होटल का बिल नहीं चुकाया. पुलिस महिला की काउंसलिंग कर रही है.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में बुधवार का शाम को डिप्टी कमिश्नर पुलिस के दफ्तर के सामने एक महिला सड़क पर लेट गई. वह पुलिस से होटल में ठहरने की व्यवस्था करने के लिए कह रही थी. यह अजीबोगरीब घटना महिपालपुर में डीसीपी आफिस के बाहर हुई. 
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button