स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

तेजी से बढ़ेगा विटामिन-बी12, अगर रात खाने में शाम‍िल करेंगे यह चीज, फायदे जान चौंक जाएंगे आप

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

तेजी से बढ़ेगा विटामिन-बी12, अगर रात खाने में शाम‍िल करेंगे यह चीज, फायदे जान चौंक जाएंगे आपShatavari Use or Vitamin B12 Deficiency: स्वस्थ रहने के लिए दूसरे सभी पोषक तत्वों की तरह विटामिन भी काफी जरूरी माने जाते हैं. खासतौर पर विटामिन बी12 (Vitamin B12 Importance in Body) शरीर के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. विटामिन बी12 को कोबालामिन भी कहते हैं और ये हमारी बॉडी के साथ साथ मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत जरूरी है. दरअसल विटामिन बी12 डीएनए और रेड ब्लड सेल्स यानी आरबीसी बनाने में मददगार साबित होता है. शरीर के साथ साथ विटामिन बी12 दिमाग और नर्वस सिस्टम को भी सही बनाए रखने में अहम रोल निभाता है. कम ही लोग जानते हैं कि विटामिन बी12 शरीर में खुद नहीं बनता है, इसकी कमी (Vitamin B12 Deficiency Symptoms) पूरी करने के लिए डाइट पर खास ध्यान देना होता है. लेकिन आयुर्वेद में विटामिन बी12 की कमी दूर करने के लिए शतावरी (Shatavari Use for Deficiency Of Vitamin B12) को बहुत अहम बताया गया है. जी हां शतावरी ऐसी जड़ी बूटी है जिसके सेवन से शरीर में विटामिन बी 12 की कमी को पूरा किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कि शरीर में विटामिन बी12 की कमी के क्या संकेत हैं. साथ ही जानेंगे कि शतावरी के उपयोग से विटामिन बी12 की कमी कैसे दूर की जा सकती है.View this post on InstagramA post shared by Abhyasa yogshala (@abhyasa.yogshala)विटामिन बी 12 की कमी के संकेत (Vitamin B12 Deficiency Symptoms)विटामिन बी 12 की कमी से शरीर में कई सारे कामकाज रुकने लगते हैं. शरीर में विटामिन बी 12 की कमी के ये संकेत हैं.थकान और कमजोरी महसूस होनात्वचा संबंधी समस्याएं जैसे त्वचा का पीला पड़नाबाल कमजोर होना और झड़नानाखूनों में पीलापन और नाखून कमजोर होनाजीभ में दर्द होने लगनामुंह में बार बार छाले होनामतली और उल्टीदस्त लग जानावज़न में एकाएक कमी होने लगनासांस लेने में तकलीफ होनाहाथों और पैरों में सुन्नताबैलेंस बनाने में दिक्कत होनामांसपेशियों में कमजोरीचलने में कठिनाई होनायाददाश्त कमजोर होनाडिप्रेशनचिड़चिड़ापननींद की कमीघुटनों और जोड़ों में दर्द होनाविटामिन बी 12 की कमी दूर करेगा शतावरी चूर्ण  (Asparagus Benefits for Vitamin B12 Deficiency )आयुर्वेद में शतावरी चूर्ण को विटामिन बी 12 की कमी दूर करने वाला बताया गया है. चलिए जानते हैं कि इसे कैसे इस्तेमाल करना हैबाजार से शतावरी जड़ी बूटी ले आएंआप चाहें तो शतावरी का चूर्ण भी ला सकते हैं.रात को आधा चम्मच शतावरी का चूर्ण लें.गाय का दूध गर्म करें और एक गिलास दूध लेंअगर गाय का दूध नहीं है तो आप भैंस का दूध भी ले सकते हैं.इस दूध में शतावरी चूर्ण डालें और घोलकर पी लें.एक महीने तक इसे पीने से शरीर में विटामिन बी 12 की कमी दूर होगी.शतावरी के फायदे (Benefits Of Asparagus)शतावरी न केवल विटामिन बी 12 की कमी दूर करती है बल्कि इसके सेहत संबंधी ढेर सारे फायदे हैं.शतावरी फोलेट का भंडार कही जाती है.शतावरी के सेवन से मूड स्विंग से राहत मिलती है.शतावरी खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.शतावरी का सेवन करने डाइजेशन सिस्टम मजबूत होता है.जोड़ों के दर्द में शतावरी का सेवन काफी फायदा करता है.शतावरी का चूर्ण खाने से हार्मोनल समस्याएं दूर होती हैं.विटामिन बी 12 की कमी दूर करने के लिए फॉलो करें ये डाइट  (Food For Vitamin B12 Deficiency)शतावरी के साथ साथ आप अपनी डाइट में कुछ बदलाव करके शरीर में विटामिन बी 12 की कमी दूर कर सकते हैं. विटामिन बी 12 की कमी दूर करने के लिए इन चीजों का सेवन कारगर कहा जाता है.अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो नॉनवेज खा सकते हैं जैसे चिकन, मटन, या पोर्कसालमन मछली3.अंडे (खासकर अंडे की जर्दी फायदा करेगी)डाइटरी फूड – दूध, दही, पनीर और छाछ यानी मट्ठासाबुत अनाजमशरूमपालकचुकंदरबटरनट स्क्वैशओएस्टरअस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Vitamin B12 Deficiency : अगर शरीर में विटामिन बी 12 की कमी के लक्षण दिख रहे हैं तो रोज रात को यह देसी चीज का सेवन करें, तेजी से व‍िटाम‍िन बी12 का लेवल बढ़ने लगेगा.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button