IYC प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा रायपुर में निकाला गया walk for democracy मार्च
walk for democracy छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज राजधानी रायपुर में वॉक फॉर डेमोक्रेसी मार्च निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नारे लगाते हुए ऐतिहासिक गांधी मैदान से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च किया।
walk for democracy युवाओं ने किया पैदल मार्च
walk for democracy इस पैदल मार्च में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर लोकसभा में हुए कार्यवाही के विरोध में, अडानी के भ्रष्टाचार के विरोध में, म्यूट लोकतंत्र के विरोध में ,आम जनता की आवाज दबाने के विरोध में “वॉक फॉर डेमोक्रेसी” (एक कदम लोकतंत्र को बचाने के लिए) नारे के साथ पैदल मार्च किया।
फॉलो करें क्लिक करें
देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही
walk for democracy प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है उसको लेकर आज प्रदेश के प्रत्येक जिलों में वॉक फॉर डेमोक्रेसी मार्च निकाला गया आज राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा यह मार्च निकाला गया हम इस मार्च के माध्यम से जो देश में लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले लोकसभा में हमारे नेता राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जाता है।
उनके माई को म्यूट कर दिया जाता है और अब बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से लोकसभा से उनकी सदस्यता को निरस्त कर दिया गया है जब भी वह अडानी के खिलाफ सवाल पूछते थे तब उनके माइक को म्यूट कर दिया जाता था इसी सब को ध्यान में रखते हुए आज छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा प्रत्येक जिलों में हमने वॉक फॉर डेमोक्रेसी मार्च निकाला है।।
इस मार्च में मुख्य रूप से एआईसीसी सचिव छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड़, यूथ कांग्रेस प्रभारी डॉ पलक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे इस मार्च में मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े- annihilation of caste आंदोलन छत्तीसगढ़ ने की RSS के हिंदूवादी विचारधारा का विरोध