Quick Feed
टॉयलेट में बैठा था काल, नजर पड़ते ही इस शख्स हालत हो गई खराब, देखें Video
टॉयलेट में बैठा था काल, नजर पड़ते ही इस शख्स हालत हो गई खराब, देखें VideoKorba Cobra Snake Rescue: काेरबा से रोंगटे खड़ी देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक घर के बाथरूम में टॉयलेट सीट पर एक विशालकाय कोबरा सांप बैठा हुआ हुआ था. टॉयलेट जाने के क्रम में जैसे ही सांप पर नजर पड़ी सतीश कुमार नामक व्यक्ति की सांसे थम गई. वह चिल्लाते हुए वहां से भाग गया. इसके बाद स्नेन कैचर ने आकर 6 फीट लंबा कोबरा का रेस्क्यू किया.घरवालों के मुताबिक सांप कहां से आया, यह उनको पता नहीं है.
Korba Cobra Snake Rescue: काेरबा से रोंगटे खड़ी देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक घर के बाथरूम में टॉयलेट सीट पर एक विशालकाय कोबरा सांप बैठा हुआ हुआ था. टॉयलेट जाने के क्रम में जैसे ही सांप पर नजर पड़ी सतीश कुमार नामक व्यक्ति की सांसे थम गई. वह चिल्लाते हुए वहां से भाग गया. इसके बाद स्नेन कैचर ने आकर 6 फीट लंबा कोबरा का रेस्क्यू किया.घरवालों के मुताबिक सांप कहां से आया, यह उनको पता नहीं है.