स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

हरदोई में ट्रकों की टक्कर के बाद जब सड़क पर अंडों के लिए मच गई लूट, देखिए जरा

हरदोई में ट्रकों की टक्कर के बाद जब सड़क पर अंडों के लिए मच गई लूट, देखिए जराउत्तर प्रदेश के हरदोई में दो ट्रकों की बीच हुई भिड़ंत में सड़क पर बिखरे अंडे लूटने की लोगों में होड़ मच गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त लोग आगे तो आए लेकिन किसी ने भी घायलों की मदद नहीं की बल्कि वहां घटना की वजह से गिरे अंडे उठाकर भागने लगे. बता दें कि दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई थी. इस टक्कर के बाद ट्रक में लदे अंडे सड़क पर बिखर गए थे और इस वजह से लोगों में अंडों को लूटने की होड़ मच गई थी. साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई थी और भीड़ घायलों की मदद करने की बजाए अंडे लूटने में लगी हुई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल भेजा. बता दें कि यह पिहानी कोतवाली के जहानी खेड़ा चौकी इलाके में पसगवां पुल का मामला है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने कहा कि पिहानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहानी खेड़ा पसिगवां के पास एक ट्रक एवं डीसीएम के बीच टक्कर हो गई थी जिसमें चालक एवं कंडेक्टर घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है इसमें जो डीसीएम है उसपर अंडा लदा हुआ था उसे ग्रामीणों द्वारा उठा लिया गया था इसमें आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. (मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट)

दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई थी. इस टक्कर के बाद ट्रक में लदे अंडे सड़क पर बिखर गए थे और इस वजह से लोगों में अंडों को लूटने की होड़ मच गई थी. साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई थी और भीड़ घायलों की मदद करने की बजाए अंडे लूटने में लगी हुई थी.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button