अच्छा भला होटल के स्विमिंग पूल में मजे कर रहा था ब्रिटिश टूरिस्ट, तभी बंदरों के झुंड ने घेर लिया और फिर…
अच्छा भला होटल के स्विमिंग पूल में मजे कर रहा था ब्रिटिश टूरिस्ट, तभी बंदरों के झुंड ने घेर लिया और फिर…British Tourist Monkey Attack: थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे ब्रिटिश टूरिस्ट केन स्मिथ के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसे वे अपनी जिंदगी का सबसे डरावना पल बता रहे हैं. वे होटल के पूल में तैर रहे थे, तभी अचानक बंदरों का एक झुंड आ गया और उन्हें घेर लिया. यह खौफनाक मंजर उन्होंने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. बंदरों के झुंड ने बोला धावा (monkey attack swimming pool)केन स्मिथ ने इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर यह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं, लेकिन कुछ ही सेकंड में पूरा माहौल ही बदल जाता है. पहले एक बंदर पूल के किनारे पर दिखाई देता है, फिर अगले ही पल कुछ और बंदर आते हैं और धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ने लगते हैं. इस बीच देखते ही देखते कुछ ही पलों में बंदरों का झुंड उन पर हमला करने लगता है, जिससे डरकर केन तुरंत पूल से बाहर भागते नजर आते हैं. VIDEO को शेयर करते हुए कैप्शन में स्मिथ ने लिखा है कि, ईमानदारी से कहूं तो यह मेरी जिंदगी का सबसे डरावना पल था. गाली देने के लिए माफी चाहता हूं, लेकिन मुझे लगा था कि मेरी जिंदगी खत्म होने वाली है. पहले एक बंदर आया और फिर अचानक पूरा झुंड आ गया. किसी तरह बचाई जान (monkeys attack thailand pool)बंदरों के हमले से बचने के लिए केन स्मिथ को भागकर पास के एक कमरे में छिपना पड़ा. उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि वह कमरा खुला था और अंदर कोई नहीं था. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि वह कॉन्फ्रेंस रूम था या क्या, लेकिन मैं किसी भी खुले दरवाजे के अंदर कूद गया और अपनी जान बचाई. बाद में उन्होंने एक और वीडियो शेयर कर अपने फॉलोअर्स को बताया कि वे सुरक्षित हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं जिंदा हूं. मैंने बंदरों से बचने में कामयाब हुआ.वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (monkey attack video)केन स्मिथ का यह वीडियो टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इसे मंकी हॉरर स्टोरी कहा, तो कुछ ने इसे थाईलैंड एडवेंचर का नाम दिया. यह पहली बार नहीं है जब थाईलैंड में बंदरों ने टूरिस्ट को निशाना बनाया है. देश के कुछ इलाकों में बंदरों की बढ़ती संख्या और उनकी आक्रामक प्रवृत्ति एक बड़ी समस्या बन चुकी है. ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू