Delhi Election Result: पटपड़गंज की सीट का क्या है हाल, क्या अवध ओझा बचा पाएंगे सिसोदिया की सीट
Delhi Election Result: पटपड़गंज की सीट का क्या है हाल, क्या अवध ओझा बचा पाएंगे सिसोदिया की सीटदिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Resultr 2025) के लिए मतों की गणना शुरू हो चुकी है. दिल्ली में इस चुनाव में लगभग तमाम सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है. 5 तारीख को सभी सीटों पर वोट डाले गए थे. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से जीत के दावे किए गए हैं. दिल्ली की कुछ ऐसी सीटें हैं जिसपर पूरे देश की नजर है. पार्टीआगे पीछेकुलआम आदमी पार्टीकांग्रेस बीजेपी अन्यपटपड़गंज सीट (Patparganj Assembly constituency) पर पूरे देश की नजर है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते आ रहे थे. इस चुनाव में पार्टी ने अवध ओझा (Avadh Ojha) को मैदान में उतारा है. आइए जानते हैं इस सीट पर कौन आगे हैं और कौन पीछे चल रहा है. पार्टीउम्मीदवारआगे पीछेAAPअवध ओझाकांग्रेसअनील कुमारबीजेपीरविंद नेगीदिल्ली के पतपड़गंज सीट पर कब किसे मिली जीत?पटपड़गंज सीट पर पिछले 7 विधानसभा चुनाव में से 4 बार कांग्रेस को जीत मिली थी. साल 1993 से लेकर 2008 तक लगातार 4 चुनावों में कांग्रेस के अशोक कुमार वालिया चुनाव जीतने में सफल रहे थे. 2013 से अब तक आम आदमी पार्टी का वर्चस्व इस सीट पर देखने को मिल रहा है. मनीष सिसोदिया ने तीन बार जीत दर्ज की. अब इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी को इस सीट पर कभी भी जीत नहीं मिली है.