स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

इस प्यार को क्या नाम दूं एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पहली बार टूटी शादी पर किया खुलासा, लिखा- पति ने कहा वह मेरा घर नहीं है…

इस प्यार को क्या नाम दूं एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पहली बार टूटी शादी पर किया खुलासा, लिखा- पति ने कहा वह मेरा घर नहीं है…इस प्यार को क्या नाम दूं एक्ट्रेस दलजीत कौर बीते कुछ दिनों से अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं. दरअसल, बीते कई दिनों से वह इंस्टाग्राम पर मैरिटल स्टेटस को लेकर कुछ ना कुछ बातें शेयर कर रही हैं. वहीं इसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी बात की गई है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उनके पति निखिल पटेल ने उन्हें धोखा दिया है. इसी बीच उन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि कहां गलती हो गई. हालांकि अब यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने लिखा, मेरे कपड़े, मेरा चूड़ा, मेरा मंदिर, मेरा हर सामान वहीं है. मेरा घर वहीं है. मेरे बच्चे के कपड़े, किताबें और उम्मीद अपने पिता से…सब वहीं है. मेरा ससुराल… मेरे हाथों से बनाई हुए तस्वीर उस दीवार पर वहीं है. हर दीवान पर मेरी सारी वहीं है. पति कह रहे हैं कि वो मेरा घर नहीं… कह रहे हैं कि शादी कभी हुई ही नहीं. क्या वो घर मेरा है. एसएन आपका क्या कहना है. क्या निखिल मेरे पति हैं? क्या हुई नहीं हमारी शादी आपके हिसाब से भी?गौरतलब है कि निखिल पटेल से दलजीत कौर ने 10 मार्च 2023 में शादी की थी, जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्त शामिल हुए थे. वहीं शादी में अनबन की खबरें तक चर्चा में आई जब एक्ट्रेस ने वेडिंग फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दीं.View this post on InstagramA post shared by khabri (@boll.ywood7770)जबकि बायो से पति का सरनेम भी हटा दिया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दलजीत कौर की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी, जिनका एक बेटा जेडन भी है. वहीं साल 2015 में एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया, जिसका कारण उन्होंने घरेलू हिंसा बताया. Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

इस प्यार को क्या नाम दूं एक्ट्रेस दलजीत कौर बीते कुछ दिनों से अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं. दरअसल, बीते कई दिनों से वह इंस्टाग्राम पर मैरिटल स्टेटस को लेकर कुछ ना कुछ बातें शेयर कर रही हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button