स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

आज खाने में क्या बनाऊं: महज 15 मिनट में बनकर तैयार होगी स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी, नोट करें रेसिपी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

आज खाने में क्या बनाऊं: महज 15 मिनट में बनकर तैयार होगी स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी, नोट करें रेसिपीआज खाने में क्या बनाऊं: अगर आप भी हर रोज खाने में क्या बनाऊं ये सोचकर अपना दिमाग दौड़ाते रहते हैं. हर रोज का खाना डिसाइड करना होता है जो बेहद मुश्किल और उबाऊ काम है. अगर आप भी खाना बनाने की शौकीन हैं और कुछ ऐसा बनाना चाहती हैं जो खाने में टेस्टी हो और झटपट बनकर तैयार भी हो जाए तो हम आपके लिए लाएं है एक ऐसी रेसिपी जो आपको बेहद पसंद आएगी और सबसे अच्छी बात यह है कि ये महज 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी. हम जिस रेसिपी की बात कर रहे हैं वो है पाव भाजी. खाने में टेस्टी और झटपट बनकर तैयार होने वाली आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.क्या आप भी हेल्दी समझकर खाते हैं ब्राउन ब्रेड? तो ये वीडियो देखने के बाद उड़ जाएंगे होश, व्हाइट ब्रेड से भी ज्यादा खतरनाकसामग्री:5 मीडियम साइज के आलू1 बड़ा प्याज6 टमाटर1 गाजर1 शिमला मिर्च1 चुकंदर½ कप मटर8-10 बीन्स¼ कप लहसुन2 बड़े चम्मच पाव भाजी मसाला2 बड़े चम्मच तेल4 बड़े चम्मच मक्खन2 बड़े चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडरस्वादानुसार नमकबारीक कटा हरा धनियासर्व करने के लिए पावसर्व करने के लिए बारीक कटा प्याजसर्व करने के लिए नींबू के टुकड़ेविधि:पाव भाजी बनाने के लिए सबसे पहले प्याज और शिमला मिर्च को बारीक काट लें.आलू, गाजर, चुकंदर को छीलकर काट लें और बीन्स को काट लें.टमाटर को काट लें.टमाटर और लहसुन को पीसकर प्यूरी बना लें.प्रेशर कुकर में मक्खन और तेल गर्म करें. प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें.शिमला मिर्च डालें और कुछ सेकंड के लिए भूनें. बची हुई सब्जियाँ, टमाटर प्यूरी, 1 बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, पाव भाजी मसाला, 1 कप पानी, स्वादानुसार नमक डालें और 2 सीटी आने तक पकाएँ.प्रेशर निकलने के बाद सब्जियाँ को मैश कर लें.एक पैन में 2 बड़े चम्मच मक्खन गर्म करें, 1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और मसली हुई भाजी डालें.1 कप पानी में 1 छोटा चम्मच कॉर्न स्टार्च मिलाएँ और भाजी में अच्छी तरह मिलाएँ.2-3 मिनट तक उबालें.इस बीच मक्खन लगे पाव को टोस्ट करें और परोसें.Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका है HPV Vaccine, जानिए किसे और कब लेना चाहिए HPV वैक्सीन

Aaj Khane me Kya Banau: हम आपके लिए लाएं है एक ऐसी रेसिपी जो आपको बेहद पसंद आएगी और सबसे अच्छी बात यह है कि ये महज 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी. हम जिस रेसिपी की बात कर रहे हैं वो है पाव भाजी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button